कर्नाटक जीत पर जश्न, हनुमान बन पहुंचा कांग्रेस कार्यकर्ता: देखें वीडियो
कर्नाटक विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत से स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में पटाखे फोड़ कर मिठाई बांटी गई. जश्न का आकर्षण कार्यकर्ताओ के बीच एक हनुमान बना कार्यकर्ता रहा.
पिथौरा| कर्नाटक विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत से स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में पटाखे फोड़ कर मिठाई बांटी गई. जश्न का आकर्षण कार्यकर्ताओ के बीच एक हनुमान बना कार्यकर्ता रहा.
कर्नाटक में एक्सिट पोल के अनुसार ही कांग्रेस को भारी बहुमत मिलने से कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ में खुशी के साथ जश्न का माहौल है. शाम रिजल्ट के पूरा होते ही कोई सैकड़ा भर कॉंग्रेस नेता एवम कार्यकर्ता स्थानीय बस स्टैंड में एकत्र हो गए. बस स्टैंड में कार्यकर्ताओं ने शानदार अतिशबाजी करते हुए पटाखे फोडे.
आज जश्न के दौरान कर्नाटक में बजरंग बली के नाम से अधिकतम प्रचार होने के कारण एक कार्यकर्ता बजरंग बली का रूप धारण कर पंहुचा था. इसी कार्यकर्ता ने पटाखों की लड़ी में आग लगाई.
कर्नाटक की जीत पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, बजरंग बली कांग्रेस के साथ
उक्त कार्यक्रम में मुख्यतः न प अध्यक्ष आत्मा यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलवंत खनूजा, अनन्त सिंह वर्मा, जनपद उपाध्यक्ष मुकेश यादव, प्रेम सिन्हा, अरविंदर छाबड़ा,दिनेश नामदेव, इंद्रजीत खनूजा, राजू सिन्हा, कौशल रोहिल्ला,सहित अनेक कॉंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.
