पिथौरा के पास चलती ट्रक में लगी आग, ओडिशा जा रही थी: देखें वीडियो  

राष्ट्रीय राज मार्ग 53 में नगर से कोई 10 किलोमीटर सराईपाली मार्ग पर ग्राम लोहरकोट के समीप आज सुबह एक ट्रक में अचानक आग लग गयी और ट्रक देखते ही देखते पूरी तरह जल कर राख हो गयी.

0 250
Wp Channel Join Now

पिथौरा| राष्ट्रीय राज मार्ग 53 में नगर से कोई 10 किलोमीटर सराईपाली मार्ग पर ग्राम लोहरकोट के समीप आज सुबह एक ट्रक में अचानक आग लग गयी और ट्रक देखते ही देखते पूरी तरह जल कर राख हो गयी. बहरहाल घटना की सूचना के बाद सांकरा पुलिस मौके पर पहुच कर विवेचना में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह, रायपुर सिलतरा से कच्चा माल लोड कर ओडिशा के झारसुगड़ा जा रही एक ट्रक सड़क डिवाइडर से जा टकराई. टकराते ही ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गई.

ट्रक में आग लगने की जानकारी ट्रक चालक को भी नही थी. राहगीरों के इशारे से उन्हें पता चला. इसके बाद ट्रक को तत्काल खडे कर  चालक परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.

 

ट्रक में पायलट गोली (लोहा बनाने का सामान) 33 टन भरा था, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख बताई जा रही. सभी सामान जलकर राख हो गया. साकरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।.

देखें वीडियो 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.