छत्तीसगढ़ की युवती लव जिहाद की शिकार, हिन्दू बन शादी की

उत्तर प्रदेश धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज

0 74

- Advertisement -

 

 अलीगढ़ | छत्तीसगढ़ की युवती के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है| दिल्ली में पति ने हिन्दू बनकर मंदिर में शादी की थी| अब शादी के दो साल बाद मामला तब खुला जब वह अपने सुसुराल गई|

छत्तीसगढ़ की  इस युवती ने शादी के दो साल बाद अपने पति और उसकी दो बहनों पर ‘जबरन धर्म परिवर्तन’ करने का आरोप लगाया है।

युवती ने कहा, उसे कभी इस बात का अहसास नहीं हुआ कि उसका पति मुस्लिम था और वह अपने ससुराल वालों से कभी नहीं मिली थी।

अलीगढ़ पुलिस ने 25 वर्षीय मुस्लिम व्यक्ति और उसकी बहनों पर अब धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, 23 वर्षीय युवती पूजा सोनी छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। उसने कहा कि उसने मार्च 2019 में अशोक राजपूत नाम के व्यक्ति से दिल्ली में शादी की थी, जहां वह एक अस्पताल में काम करती है।

- Advertisement -

महिला के मुताबिक, “हमने एक मंदिर में शादी कर ली, और नोएडा में रहने लगे।”

पुलिस को दी गई शिकायत में उसने कहा, ” 22 मार्च को वह मुझे अलीगढ़ के रीत गांव में अपने घर ले गया। वहां मुझे पता चला कि उसका नाम अफजल खान था। मुझे ‘नमाज’ पढ़ने के लिए मजबूर किया गया और मेरी प्रार्थना करने से रोका गया।”

उसने आगे कहा, “8 अप्रैल को, वे मेरी बेटी को मुझसे दूर ले गए। फिर, उन्होंने मेरा नाम बदल दिया।”

उसने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया और उसे मथुरा में उतार दिया।

लोढ़ा पुलिस के मुताबिक , “अशोक राजपूत उर्फ अफजल खान को उत्तर प्रदेश निषेध धर्म परिवर्तन अध्यादेश और आईपीसी की धारा 323 (स्वैच्छिक रूप से आहत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।”

युवती का बयान सोमवार को सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अदालत में दर्ज किया जाएगा।

पिछले साल नवंबर में लागू होने के बाद से राज्य के धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत अब तक 32 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.