बिहार में गरजे जेपी नड्डा, लोगों से मांगा बीजेपी की सरकार बनाने का आशीर्वाद

 बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर के पारु में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वे बिहार की महागठबंधन सरकार पर तो बरसे ही साथ ही सीएम नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप भी लगाया।

0 39
Wp Channel Join Now

मुजफ्फरपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर के पारु में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वे बिहार की महागठबंधन सरकार पर तो बरसे ही साथ ही सीएम नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप भी लगाया। लोगों से कहा कि नीतीश कुमार धोखा देलन कि ना? उन्होंने कहा कि बिहार बदलाव चाहता है। कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि वह चार घंटे देरी से आए लेकिन ठंड में लोग यहां डटे हुए हैं। इससे दिखता है कि जनता ने वर्तमान व्यवस्था को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है। बिहार को पीएम मोदी आगे बढ़ाना चाहते हैं।

मुझे विश्वास है बिहार की जनता सहयोग करेगी। चीन, अमेरिका की हालत देखिए। कोरोना टीकाकरण का काम नहीं हुआ। भारत टीकाकरण में सबसे आगे रहा। हम 100 देशों को वैक्सीन दें चुके हैं। देश आत्मनिर्भर बना.जेपी नड्डा ने कहा कि सुशासन बाबू के राज में शासन कौन कर रहा है यह पता नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि बिहार का नेतृत्व बीजेपी करे और बिहार को आगे बढ़ाने का काम करे। इसके लिये जनता का आशीर्वाद मिलेगा। बिहार की जनता से अपील है की अब फैसला कर लीजिए और बीजेपी की सरकार बनवाइए।

 जेपी नड्डा ने पीएम मोदी और बीजेपी की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित लाया गया। 32 हजार छात्रों को लाया गया। कोई और देश ऐसा नहीं कर पाया.।जेलेंस्की, पुतिन से पीएम मोदी ने बात की थी। जेपी नड्डा ने कहा कि वैशाली में सबको गैस का कनेक्शन मिला। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ 50 करोड़ लोगों को मिला। पांच लाख तक का इलाज गरीब करा रहे। बिहार में हजारों करोड़ों के ब्रिज, पुल बने। यह पीएम मोदी ने कराया। केंद्र सरकार पूरा पैसा बिहार को दे रही है लेकिन यहां जंगलराज है। भ्रष्टाचार हो रहा है। विकास रुक गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.