छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, फिर कर्जा माफ़, प्रति एकड़ 3200 रुपये में धान खरीदी

छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया. किसानों पर केन्द्रित इस घोषणा पत्र में धान प्रति क्विंटल 3200 रुपये में खरीदी की जाएगी. इस बार भी सरकार बनते ही कर्जा माफ किया जाएगा.

रायपुर|  छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया. किसानों पर केन्द्रित इस घोषणा पत्र में धान प्रति क्विंटल 3200 रुपये में खरीदी की जाएगी. इस बार भी सरकार बनते ही कर्जा माफ किया जाएगा. भूमिहीन किसानों को 10 हजार रुपये सालाना दिया जायेगा. इसके अलावा हर वर्ग के लिए पहले से ज्यादा का वादा किया गया है.

राजधानी रायपुर में घोषणा पत्र जारी करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि हमने भरोसे का घोषणा पत्र लिखा है. आज के दिन किसी के साथ भरोसा शब्‍द जुड़ता है तो वह कांग्रेस के साथ जुड़ता है। जुमलेबाजी शब्‍द किसी के साथ जुड़ता है तो वह भाजपा के साथ जुड़ता है. हमने पिछली बार जब कहा कि किसानों के ऋण माफ करेंगे. हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले 20 लाख किसानों का 10 हजार करोड़ रुपये माफ किया.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ भाजपा का घोषणा पत्र: प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान, 3100 रूपये एकमुश्त  

छत्‍तीसगढ़ के 7 जिलों से कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया. प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने रायपुर और मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में घोषणा पत्र जारी किया. डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव अंबिकापुर, जगदलपुर में प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज, दुर्ग में ताम्रध्‍वज साहू और कवर्धा में मोहम्‍मद अकबर ने घोषणा पत्र जारी किया.

क्लिक करें देखे :छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस का घोषणा पत्र congress-ghoshna-patra-2023-24

खास बातें

देखें एक नजर वीडियो में

Manifesto of Chhattisgarh Congresspaddy purchased at Rs 3200 per acrethen loan waiverछत्‍तीसगढ़ कांग्रेस का घोषणा पत्रप्रति एकड़ 3200 रुपये में धान खरीदीफिर कर्जा माफ़
Comments (0)
Add Comment