कांग्रेस ने सरगुजा और रायपुर की सभी सीटें गंवाई

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है. उसने सरगुजा और रायपुर की सभी सीटें गंवा दी हैं. उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव समेत 9 मंत्री चुनाव हार गये.

रायपुर| छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है. उसने सरगुजा और रायपुर की सभी सीटें गंवा दी हैं. उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव समेत 9 मंत्री चुनाव हार गये.

चुनाव आयोग के मुताबिक दो तिहाई सीटों पर भाजपा को बहुमत मिला है. 24 सीटों पर जीत के साथ 30 पर बढ़त बनाये हुए है. वहीँ कांग्रेस 15 सीटों पर जीत के साथ 21 पर आगे है.

रायपुर शहर समेत जिले की सातों सीटों पर भाजपा काबिज हो गई है. बृजमोहन अग्रवाल ने महंत रामसुन्दर दास को 67 हजार से ज्यादा मतों से हर दिया, पुरन्दर मिश्रा  और राजेश मूणत ने बाजी मार ली है.

धरसींवा से भाजपा प्रत्याशी, छत्तीसगढ़ी फिल्मों के हीरो अनुज शर्मा अब MLA बनने जा रहे हैं.

इसी बीच खबर है कि सीएम भूपेश बघेल के आज रात राज भवन जाकर इस्तीफा देंगे. राजस्थान में गहलोत इस्तीफा सौंप चुके हैं.

इधर नई सरकार को लेकर भजपा में राजनितिक गतिविधियाँ तेज हो चुकी हैं. सीएम के लिए डॉ रमन सिंह की फिर चर्चा होने लगी है. भाजपा के दिग्गज नेताओं के दिल्ली से रायपुर आने की खबर है.

बहरहाल भाजपा जीत के जश्न में डूब गई है. प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का तो कहना है कि अबी कांग्रेस 30 साल तक सत्ता में नहीं आएगी.

 

 

कांग्रेसछत्तीसगढ़
Comments (0)
Add Comment