सबसे ज्यादा धमतरी जिले में तो सबसे कम रायपुर जिले में वोट पड़े

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के 70 सीटों में मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग  के मुताबिक शाम 5 बजे तक 67.70 फीसदी वोट पड़े.

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के 70 सीटों में मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग  के मुताबिक शाम 5 बजे तक 67.70 फीसदी वोट पड़े. इसमें सबसे ज्यादा धमतरी जिले में 79.89 फीसदी तो सबसे कम 57.53 फीसदी रायपुर जिले में वोट पड़े. छत्तीसगढ़ के 70 सीटों पर सुबह 8 से मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मतों का प्रयोग किया.

उधर गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बड़े गोबरा के जंगलों में नक्सलियों ने आइईडी विस्फोट किया, जिसमें आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया. मतदान दल सुरक्षित है. विस्तृत विवरण नहीं मिल पाया है.

 जिलों के मतदान पर एक नजर

बालोद- 77.67

बलौदाबाजार – भाटापारा – 70.70

बलरामपुर- 67.95

बेमेतरा – 72.92

बिलासपुर – 61.43

धमतरी – 79.89

दुर्ग – 65.07

गरियाबंद- 71.13

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही – 71.20

जांजगीर-चांपा- 65.57

जशपुर- 71.41

कोरबा – 71.62

कोरिया- 73.56

महासमुंद- 70.07

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- 68.79

मुंगेली- 57.78

रायगढ़- 71.84

रायपुर- 57.53

सक्ति – 63.82

सारंगढ़-बिलाईगढ़- 65.66

सूरजपुर- 66.36

सरगुजा- 67.71

Chhattisgarh Assembly Election 2023छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
Comments (0)
Add Comment