नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण नहीं-अमित शाह   

जगदलपुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट का कोई निजीकरण नहीं  होगा. इस पर सिर्फ हमारे बस्तर के लोगों का अधिकार है और किसी का अधिकार नहीं है.

जगदलपुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट का कोई निजीकरण नहीं  होगा. इस पर सिर्फ हमारे बस्तर के लोगों का अधिकार है और किसी का अधिकार नहीं है. भूपेश बघेल यहां आकर झूठ कह कर गए कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण किया जा रहा है.

मोदी जी ने बस्तर में 27,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की नींव रखी है, अगर फिर से भूपेश बघेल की सरकार आई तो विकास का सारा पैसा कांग्रेस के ATM में चला जाएगा.

पीएम मोदी जी ने हमेशा जल-जंगल-जमीन की रक्षा के साथ आदिवासी भाई-बहनों को सुरक्षा दी. यहां भाजपा की सरकार आते ही छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त हो जाएगा.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने सिर्फ घोटाला ही घोटाला किया. भाजपा की सरकार आते ही भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाकर उन्हें सीधा किया जाएगा.

उन्होंने कहा, हमें छत्तीसगढ़ में तीन दिवाली मनानी है, पहली त्योहार वाली, दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को जब सरकार कमल की बनेगी तब और तीसरी दिवाली जब अयोध्या में जनवरी में श्रीराम का मंदिर बनेगा तब प्रभु के ननिहाल में दिवाली मनेगी.

AMIT SHAHNagarnar Steel Plantno privatizationअमित शाहनगरनार स्टील प्लांटनिजीकरण नहीं
Comments (0)
Add Comment