रोजगार सहायकों को मानदेय अब 9 हजार 540 रूपये

मनरेगा  के रोजगार सहायकों को मानदेय अब 9 हजार 540 रूपये  मिलेंगे |मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में इसकी घोषणा की

रायपुर| मनरेगा  के रोजगार सहायकों को मानदेय अब 9 हजार 540 रूपये  मिलेंगे |मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में इसकी घोषणा की |

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के रोजगार सहायकों का मानदेय 5 हजार रूपए एवं 6 हजार रूपए से बढ़ाकर कलेक्टर दर के अनुसार 9 हजार 540 रूपए करने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने रोजगार सहायकों की सेवा शर्ताें से संबंधित मांगों पर कहा है कि इस संबंध में राज्य स्तर पर गठित समिति से प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आए मनरेगा के रोजगार सहायकों के एक प्रतिनिधिमण्डल से चर्चा के दौरान यह घोषणा की। उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Employment assistanthonorarium now 9 thousand 540 rupeesमनरेगामानदेय अब 9 हजार 540 रूपयेरोजगार सहायक
Comments (0)
Add Comment