छत्तीसगढ़ में पहली बार 24 घंटों में साढ़े 11 हजार मामले, 63 मौतें

छत्तीसगढ़  के रायपुर जिले में सबसे अधिक 84,681 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण

रायपुर| छत्तीसगढ़ में पहली बार पिछले 24 घंटों के दौरान 11,447 नए  कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये है| इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,18,678 हो गई है| छत्तीसगढ़ में यह पहली बार है जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आए हैं|

बता दें राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए रायपुर जिले में शुक्रवार से लॉकडाउन लागू किया गया है| राजनांदगांव जिला प्रशासन ने जिले में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है| दुर्ग जिले में भी लॉकडाउन जारी है|

छत्तीसगढ़ में   शुक्रवार को 139 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 2166 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है|

अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 91 मरीजों की मौत हुई है| इनमें से 24 घंटे के दौरान 63 लोगों की तथा पिछले दिनों 28 लोगों की मौत हुई है|

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज संक्रमण के 11,447 मामले आए हैं|

इनमें रायपुर जिले से 2622, दुर्ग से 1786, राजनांदगांव से 1149, बालोद से 337, बेमेतरा से 336, कबीरधाम से 377, धमतरी से 397, बलौदाबाजार से 619, महासमुंद से 548, गरियाबंद से 191, बिलासपुर से 687, रायगढ़ से 262,कोरबा से 523, जांजगीर-चांपा से 261, मुंगेली से 152, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 78, सरगुजा से 202, कोरिया से 77, सूरजपुर से 119, बलरामपुर से 57, जशपुर से 174, बस्तर से 148, कोंडागांव से 60, दंतेवाड़ा से 60, सुकमा से छह, कांकेर से 194, नारायणपुर से 10, बीजापुर से 12 और अन्य राज्य से तीन मामले हैं|

छत्तीसगढ़  के रायपुर जिले में सबसे अधिक 84,681 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है| जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 1111 लोगों की मौत हुई है|

Comments (0)
Add Comment