एसीबी व राजद्रोह मामला: हाईकोर्ट  पहुंचे जीपी सिंह, सीबीआई जाँच की मांग

 छत्तीसगढ़ के आईपीएस जीपी सिंह ने एसीबी व राजद्रोह के मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की सीबी आई जाँच की मांग की है|

बिलासपुर| छत्तीसगढ़ के आईपीएस जीपी सिंह ने एसीबी व राजद्रोह के मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की सीबी आई जाँच की मांग की है|

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जीपी सिंह  पिछले दो दिन से हाई कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट के संपर्क में थे। पूरे प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है। बताया गया जाता है कि स्थानीय पुलिस की कार्रवाई पर रोक की मांग भी की गई है।

बताया जाता है कि  जीपी सिंह की रायपुर में पतासाजी और गोपनीय तरीके से उस पर नजर रखने पुलिस को ताकीद किया गया था | उन्हें आखिरी बार बिलासपुर में देखा गया था|

जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का अपराध दर्ज  होने के  बाद उनके कोर्ट में जाने की संभावना और बढ़ गई थी।

याचिका में उनके द्वारा मांग की गई है कि उनके खिलाफ एसीबी और रायपुर सिटी कोतवाली में जो मामले दर्ज किए गए हैं उसकी जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या फिर सीबीआई से कराई जाए। उन्हें सरकार के कुछ अधिकारियों ने ट्रैप कर षडयंत्र के तहत फंसाया है।

ACBdemand for CBI inquiryGP SinghHigh Courtsedition caseएसीबीजीपी सिंहराजद्रोह मामलासीबीआई जाँच की मांगहाईकोर्ट
Comments (0)
Add Comment