chhattisgarh: ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से ट्राली में दबकर आदिवासियों की मौत

| छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंतेवाडा जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से ट्राली में दबकर 4 लोगों की मौत हो गई | वहीं 19 घायलों में 5 की हालत गंभीर है|

दंतेवाडा | छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंतेवाडा जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से ट्राली में दबकर 4 आदिवासियों की मौत हो गई | वहीं 19 घायलों में 5 की हालत गंभीर है| ये विकासखंड मुख्यालय कटेकल्याण में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के  कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे |

 

विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में भाग लेने टेटम गांव से ट्रैक्टर-ट्रॉली भी ग्रामीणों को लेकर कटेकल्याण रवाना हुई थी। टेटम और तेलम के मध्य चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। जिस से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट कर पानी से भरे गड्ढे में गिर गयी, जिससे 4 ग्रामीणों कोसा माड़वी (35 वर्ष), दसई कवासी (16 वर्ष), दिनेश मरकाम (9 वर्ष) और फूके कवासी (40 वर्ष) की मौत हो गई।

पुलिस ने घायलों को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेकल्याण में भर्ती कराया गया। इनमें से पांच  की हालत नाजुक है।

 

Chhattisgarhcrushed by the trolleythe death of the tribalstractor-trolley
Comments (0)
Add Comment