बस्तर में मुठभेड़, एक माओवादी मारा गया शव, हथियार,बम और अन्य सामग्रियां बरामद

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में माओवादियों व जवानों के बीच मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया।मौके से शव, हथियार,बम और अन्य सामग्रियां बरामद की गई हैं। मारे गये माओवादी की पहचान प्लाटून नम्बर 16 रामचन्द्र कड़ती के रूप में हुई है|

दंतेवाड़ा| छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में माओवादियों व जवानों के बीच मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया।मौके से शव, हथियार,बम और अन्य सामग्रियां बरामद की गई हैं। मारे गये माओवादी की पहचान प्लाटून नम्बर 16 रामचन्द्र कड़ती के रूप में हुई है| दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने जानकारी दी|

मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिले के गीदम थानाक्षेत्र के मुस्तलनार इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना के आधार पर जवानों की पार्टी निकली थी|

दंतेवाड़ा जिले के मुस्तलनार के जंगलो में हुई इस मुठभेड़ में एक  घण्टे तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई| मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया| मारे गये माओवादी की पहचान प्लाटून नम्बर 16 रामचन्द्र कड़ती के रूप में हुई है|

पुलिस ने शव के साथ  2 देशी हथियार, आईईडी बम, वायर,4 पिठ्ठू के साथ दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है|

बता दें  बस्तर से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली क्षेत्र में कल  माओवादियों व जवानों के बीच जमकर मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए।लाखों के इनामी माओवादी के शव व बड़े हथियार भी बरामद किए गए।

#Maoists#बस्तर#माओवादीarmsbombs and other materials recovereddead body of a MaoistEncounter in Bastarएक माओवादी मारा गया शवबम और अन्य सामग्रियां बरामदबस्तर में मुठभेड़हथियार
Comments (0)
Add Comment