बस्तर में छुई खदान धसकने से सात मजदूरों की मौत

छत्‍तीसगढ़ के बस्तर के नगरनार थाना इलाके के मालगांव में छुई खदान के धसकने से सात मजदूरों की मौत हो गई है. मृतकों में छह महिलाएं शमिल हैं.

जगदलपुर|  छत्‍तीसगढ़ के बस्तर के नगरनार थाना इलाके के मालगांव में छुई खदान के धसकने से सात मजदूरों की मौत हो गई है. मृतकों में छह महिलाएं शमिल हैं.

बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई और मजदूरों के दबे होने की आशंका है. जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत और बचाव में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर को नगरनार थाना क्षेत्र के मालगांव में कुछ ग्रामीणों के द्वारा छुईखदान से छुई निकाल रहे थे कि अचानक ऊपर का छुई  धसक कर मजदूरों पर जा गिरा, जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई.

घटना की जानकारी नगरनार पुलिस के साथ ही आला अधिकारियों को दिया गया, जिसके बाद रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया, जहां सात ग्रामीणों की मौत हो गई. इसके अलावा कुछ लोग घायल हो गए.

मौके पर मौजूद ग्रामीणों से अन्य मजदूरों की जानकारी मांगी गई है.  वहीं अंदर कितने और मजदूर दबे हुए है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सका है. घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है.

बताया जा रहा है कि, इस जगह पर करीब सालभर से छुई मिट्टी निकालने का काम जारी था.  इसकी जानकारी प्रशासन को भी नहीं थी. इस हादसे के बाद ग्रामीणों को खनन करने के लिए मना कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मालगांव छुई खदान में हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने 6 ग्रामीणों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है. इसके साथ ही सभी घायलों के बेहतर उपचार के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं.

bastarChui mineseven laborers diedछुई खदानबस्तरसात मजदूरों की मौत
Comments (0)
Add Comment