बिलासपुर रेल मंडल: 18 से से 28 फरवरी तक कई ट्रेनें रद्द ,कुछ देर से, हीराकुंड बदले रूट पर

बिलासपुर रेल मंडल में आज 18  से 28 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में कई ट्रेनें रद्द की गई हैं | कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी तो एक  के रूट बदले गये हैं |  

बिलासपुर| बिलासपुर रेल मंडल में आज 18  से 28 फरवरी तक अलग-अलग दिनों में कई ट्रेनें रद्द की गई हैं | कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी तो एक  के रूट बदले गये हैं |

18 से 28 फरवरी तक  रद्द ट्रेनें : 18 से 26 फरवरी गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू, 19 से 27 फरवरी झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू, 18 फरवरी हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस , 21 फरवरी मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस, 21 फरवरी नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस , 22 फरवरी सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस , 22 फरवरी इंदौर-पुरी एक्सप्रेस, 24 फरवरी पुरी-इंदौर एक्सप्रेस, 24 फरवरी वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 27 फरवरी पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 25 फरवरी बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, 27 फरवरी पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 फरवरी रानी कमलापति-सांतरगाछी एक्सप्रेस, 24 फरवरी सांतरगाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस, 19 व 26 फरवरी सांतरगाछी-पुणे एक्सप्रेस, 21 व 28 फरवरी पुणे-संतरगाछी एक्सप्रेस|

देरी से चलने वाली ट्रेनों में 19, 24 व 26 फरवरी 12222 हावड़ा- पुणे दूरंतो हावड़ा से अपने निर्धारित समय से दो घंटे छूटेगी |  18 , 21, 22, 23 व 25 फरवरी 12262 हावड़ा-मुंबई दूरंतो हावड़ा से दो घंटे व 18 व 26 फरवरी 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस राजेंद्रनगर से डेढ़ घंटे देरी से छूटेगी। इसी तरह 19, 22 व 26 फरवरी 17007 सिकंदरबाद-दरभंगा एक्सप्रेस सिकंदरबाद से डेढ़ घंटे देरी से रवाना होगी।

रूट बदला    : 22,25 व 26 फरवरी को 20807 विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर-टिटलागढ़-लाखोली-रायपुर-बिलासपुर होते हुए अमृतसर के लिए रवाना होगी। वहीं 23, 26 व 27 फरवरी को 20808 अमृतसर-विशाखापत्तनम हीराकुंड एक्सप्रेस बिलासपुर-रायपुर-लाखोली-टिटलागढ़-संबलपुर होते हुए विशाखापत्तनम के लिए रवाना होगी।

18 से से 28 फरवरी तकBilaspur Railway Divisionfor some timefrom 18 to 28 FebruaryHirakud changed routemany trains canceledकई ट्रेनें रद्दकुछ देर सेबिलासपुर रेल मंडलहीराकुंड बदले रूट पर
Comments (0)
Add Comment