जंगली हाथी के हमले में झोपड़ी में सो रहे दंपत्ति घायल

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आज मंगलवार तड़के एक जंगली हाथी ने झोपड़ी में  सो रहे दंपत्ति को घायल कर दिया| हमले में गंभीर पति-पत्नी को मरवाही जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

कोरबा|  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आज मंगलवार तड़के एक जंगली हाथी ने झोपड़ी में  सो रहे दंपत्ति को घायल कर दिया| हमले में गंभीर पति-पत्नी को मरवाही जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

कोरबा  वन विभाग के मुताबिक  कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत पोंडिकला गांव में बीती रात तीन हाथियों का दल पहुंचा और वहां घरों तथा फसलों को नुकसान पहुंचाने लगा।

 

आज तड़के करीब 3.30 बजे एक हाथी गांव के करीब थुहानाला के पास बनी झोपड़ी में पहुंच गया और वहां सो रहे  दंपत्ति खुलसाय और उसकी पत्नी हिरमतिया बाई को अपने सूंड से उठाकर पटक दिया।

जंगली हाथी के इस हमले में दंपत्ति खुलसाय उरांव  और उसकी पत्नी हिरमतिया बाई  घायल हो गए ।

घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग  घटनास्थल पहुंचा और  उक्त दंपत्ति को  गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
पीड़ितों को तात्कालिक सहायता राशि पांच हजार रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से 10 हजार रुपए प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें :

Video : तुमगांव में हाथी ने बुजुर्ग को पटक मार डाला , महासमुंद जिले में 30 वीं मौत

बता दें छत्तीसगढ़ में मानव -हाथी द्वंद प्रशासन के लिए एक बड़ी  चुनौती बनकर उभर रही है |

attackedcouple injuredwild elephantजंगली हाथीदंपत्ति घायलहमले
Comments (0)
Add Comment