बिलासपुर सिम्स से अपहृत शिशु शहडोल में बरामद

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर  सिम्स से गुरुवार की सुबह अपहृत 7 माह का शिशु आज शनिवार को युवती  के साथ मध्य प्रदेश के शहडोल में बरामद किया गया | पुलिस बच्चे को लेकर आ  रही है। आरोपियों से पूछताछ के बाद अपहरण की वजह स्पष्ट हो पाएगी।

बिलासपुर| छत्तीसगढ़ के बिलासपुर  सिम्स से गुरुवार की सुबह अपहृत 7 माह का शिशु आज शनिवार को युवती  के साथ मध्य प्रदेश के शहडोल में बरामद किया गया | पुलिस बच्चे को लेकर आ  रही है। आरोपियों से पूछताछ के बाद अपहरण की वजह स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस ने घटना के बाद जिले भर में घेराबंदी कर  तलाश शुरू कर दी थी । सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी तक पुलिस पहुंची |

बता दें  करगी रोड कोटा के सफर शाह और उसकी पत्नी इशाक बी सड़क किनारे चूड़ी और अंगूठी की फेरी लगते हैं|

अपने 7 माह के शिशु के साथ   बिलासपुर स्टेशन के पास  सामान बेच रहे थे ।4 – 5 दिन पहले स्कूटी पर सवार एक जोड़ा आया था | उसके बाद युवती  रोज आने लगी। मेलजोल बढ़ाया|  19 अगस्त को जब वह  पहुंची तो इशाक बी ने शिशु  की तबीयत खराब होने की बात कही । युवती उसे सिम्स में चलकर इलाज कराने कहा और  इशाक बी   उसके साथ सिम्स आ गई।

इसी दौरान अपने बच्चे को हवाले कर जब इशाक बी  बाथरूमसे लौटी तो वह युवती गायब थी | गायब होने की खबर से सिम्स में हड़कंप मच गया| पुलिस पहुंची और जाँच में जुट गई | सिम्स और आसपास के सीसीटीवी फुटेज लेकर संदेहियों की पहचान कर रही थी।

इस दौरान सिम्स के डीन आफिस के सामने संदेही की स्पष्ट तस्वीर नजर आई।   युवक के तोरवा निवासी होने और  घटना में प्रयुक्त एक्टिवा को युवक की बहन के चलने की जानकारी सामने आई | पुलिस ने उसकी बहन से भी पूछताछ की। युवती ने बताया कि बीते दो दिनों से उसने वाहन नहीं चलाया है

पुलिस ने फिर से उक्त युवक को पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ में युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर बच्चे का अपहरण करने की जानकारी दी। साथ ही जानकारी दी कि प्रेमिका शनिवार की सुबह बच्चे को लेकर मध्य प्रदेश के शहडोल चली गई है। इस पर पुलिस ने शहडोल में युवती से शिशु को बरामद किया|

Bilaspur simskidnapped babyrecovered in ShahdolShahdol
Comments (0)
Add Comment