कैमरे में रिश्वत लेते कैद पटवारी निलंबित

मुंगेली जिले के लोरमी तहसील में किसान किताब बनाने के एवज में रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी को SDM ने निलंबित कर दिया है | पीड़ित किसान ने रिश्वत देते समय इसका वीडियो बना लिया था

बिलासपुर|  मुंगेली जिले के लोरमी तहसील में किसान किताब बनाने के एवज में रिश्वत लेने के आरोपी पटवारी को SDM ने निलंबित कर दिया है | पीड़ित किसान ने रिश्वत देते समय इसका वीडियो बना लिया था | वीडियो वायरल होने के जाँच के बाद यह कार्रवाई की गई |

बताया गया कि लोरमी तहसील के बोड़तराकला गाँव के संतोष नामक किसान से पटवारी नागेंद्र मरावी ने किसान किताब बनाने के एवज में पांच हजार रुपए की मांग की थी|

किसान ने रिश्वत के 3 हजार रूपये देते इसका वीडियो भी बना लिया | बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया | वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच की गई | जिसके बाद SDM मेनका प्रधान ने पटवारी को निलंबित करने का आदेश जारी किया|

BriberyPatwari suspendedपटवारी निलंबितरिश्वत
Comments (0)
Add Comment