राजस्व मंत्री के रिश्तेदार के आवास पर आयकर छापा

छत्तीसगढ़ के  राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के रिश्तेदार प्रतिष्ठित व्यापारी भगवान दास अग्रवाल के आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है|

कोरबा | छत्तीसगढ़ के  राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के रिश्तेदार प्रतिष्ठित व्यापारी भगवान दास अग्रवाल के आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है| भगवान दास अग्रवाल अनूप चंद त्रिलोक चंद ज्वेलर्स के संचालक हैं|  आयकर की टीम दस्तावेज खंगाल रही है|

कोरबा के दर्री रोड रोड स्थित अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के पास छत्तीसगढ़ कारपोरेशन के संचालक भगवान दास अग्रवाल व उनके भाई राजकुमार अग्रवाल के निवास में बिलासपुर व रायपुर की टीम सुबह पहुंची।

पावर हाउस रोड में संचालित ज्वैलर्स की दुकान व ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय में भी आयकर विभाग पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल एक्साइज की टीम भी कार्रवाई में शामिल है।

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने दी एक साथ कई जगहों पर दबिश दी।आयकर विभाग की टीम केवल कोरबा ही नहीं बल्कि रायपुर और बिलासपुर में अन्य व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है|

रायपुर के चौबे कालोनी में रवि सिंघल के घर पर आयकर की टीम जांच कर रही है। रवि सिंघल रायगढ़ के स्कॉई अलॉज के मालिक हैं। रायपुर के शंकर नगर के ओम श्री अपार्टमेंट में सुमित कोल, वॉलफोर्ट सिटी में प्रदीप अग्रवाल के घर पर आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं। इन व्यापारियों के लैपटाप के अलावा बैंकों के दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह छत्तीसगढ़ सेल्स कारपोरेशन व सर्वमंगला कंस्ट्रक्शन के संचालक   भगवान दास अग्रवाल रायपुर, रायगढ़ व कोरबा में एक साथ छापेमारी कार्रवाई की है। दोनों संस्थानों के अलग-अलग करीब एक दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग के 100 से अधिक अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं।

#आयकरIncome Tax RaidRelatives of Revenue Ministerकोरबाछापा
Comments (0)
Add Comment