आईटीबीपी के जवान की सर्चिंग के दौरान गोली मार ख़ुदकुशी

कोंडागांव।  बस्तर संभाग के नक्सल इलाके में तैनात फिर एक आईटीबीपी जवान ने ख़ुदकुशी कर ली| कोंडागांव में एरिया डोमिनेशन के दौरान आईटीबीपी 29वीं बटालियन के जवान मोनू सिंह ने खुद को गोली मार ली| एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने घटना की पुष्टि की है।

बता दें दो दिन पहले  नारायणपुर में आईटीबीपी के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी| दोनों मामलों में आत्महत्या का कारण अज्ञात है|

बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले में आईटीबीपी के जवान ने खुद को गोली मार ली। जवान की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जवान एरिया डोमिनेशन में निकले थे इस दौरान यह घटना हुई है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि जवान ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया?

मिली जानकारी के अनुसार कोण्डागांव जिले के उरन्दाबेड़ा बढ़गई-भोंगापाल के जंगलों में गश्त के दौरान आईटीबीपी 29वीं बटालियन के जवान ने खुद को सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

बताया गया कि उरांदाबेड़ा कैंप से जवान एरिया डोमिनेशन में निकले थे। मृत  जवान का नाम मोनू सिंह है, जो सहारनपुर उत्तरप्रदेश का निवासी था।

उसने ख़ुदकुशी क्यों की इसका पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिऐ फरसगांव लाया गया है, जहां से उसे उसके गृहग्राम के लिए भेजा जायेगा।

बता दें दो दिन पहले आईटीबीपी- 29 बटालियन के  फरसगांव थाने के कैम्प में पदस्थ  भुपेश सिंह नामक जवान ने बैरक में फांसी  लगा ली थी| भुपेश भी उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला था|

बस्तर में जवानों द्वारा ख़ुदकुशी  के मामले काफी सामने आ रहे हैं|

ITBPsearchingself-suicideshootआईटीबीपीख़ुदकुशीगोली मारसर्चिंग
Comments (0)
Add Comment