मानिकपुरी पनिका समाज की बैठक, चैन दास ब्लॉक अध्यक्ष

भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज जिला शाखा सरगुजा की  आम बैठक  उदयपुर  के  कबीर चबूतरा में  चंदन दास की अध्यक्षता में हुई , जिसमें चैन दास  को ब्लॉक अध्यक्ष  बनाया गया ।

उदयपुर| भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज जिला शाखा सरगुजा की  आम बैठक  उदयपुर  के  कबीर चबूतरा में  चंदन दास की अध्यक्षता में हुई , जिसमें चैन दास  को ब्लॉक अध्यक्ष  बनाया गया ।

भारतीय मानिकपुरी पनिका जाति का सर्वे करने के लिए चर्चा किया गया, नशा मुक्ति अभियान चलाने के संबंध में विचार किया गया| माघी पूर्णिमा गांव गांव में मनाने के संबंध में निर्णय लिया गया| वार्षिक सहयोग राशि के संबंध में भी बात की गई|

समाज के ऐसे बच्चों जो कि 10वीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं उन्हें समाज की ओर से पुरस्कृत करने का निर्णय भी लिया गया उनकी सूची उपलब्ध कराने के संबंध में ब्लाक के लोगों को कहा गया है |

प्रत्येक गांव में सत्संग का आयोजन किया जाकर विकासखंड के खाली पड़े पदों को भरने की बात भी कही गई है। कार्यक्रम के दौरान नवीन पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष उदयपुर के लिए चैन दास का चयन किया गया

वहीं कमलेश्वर दास संगठन मंत्री, पंचम दास मीडिया प्रभारी,  रघुवीर दास संरक्षक,  फेकू दास सह संगठन मंत्री, अवधेश दास, सत्संग प्रभारी और महेश दास सर्वे प्रभारी, विश्वनाथ दास (भोंदु) को प्रवक्ता पद दिया गया है।

भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज द्वारा आयोजित उक्त बैठक में राम लखन दास संरक्षक, शोभित दास जिलाध्यक्ष सरगुजा, दुर्गा शंकर दास कोषाध्यक्ष, राजेंद्र दास नगर निगम अध्यक्ष, सोविन्द दास युवा अध्यक्ष सरगुजा, रघुनाथ, अनिल, करमचंद, दईलान, वेदप्रकाश, शीतलदास, मोहन, अनूप दास इंदल, चंदन,  शंकर, प्रयाग , किसुन, हरिवंश, घूरउ, विशाल , मुन्ना, अकबर, रामचरन, सज्जन, गुलाब , निर्मल, समेश्वर, मानिक, पूरन, रामदास, सन्तोष, कबीर, नारायण एवं समाज के काफी लोग उपस्थित रहे।

देखें VIDEO:

 

Block PresidentChain DasManikpuri Panika Samajmeetingचैन दासबैठकब्लॉक अध्यक्षमानिकपुरीमानिकपुरी पनिका समाज
Comments (0)
Add Comment