जवाहर नवोदय विद्यालय में सप्ताह भर में 53 बच्चे एवं कर्मी कोरोना संक्रमित

जिले के सराईपाली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सप्ताह भर के भीतर 53 बच्चे एवम कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए है। सभी संक्रमित खतरे  से बाहर बताए जा रहे है। जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने आवश्यक उपचार के निर्देश दिए है।

महासमुन्द। जिले के सराईपाली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सप्ताह भर के भीतर 53 बच्चे एवम कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए है। सभी संक्रमित खतरे  से बाहर बताए जा रहे है। जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने आवश्यक उपचार के निर्देश दिए है।

जिला, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी कोरोना संक्रमण के बाद भी सभी बच्चे और स्टाफ़ खतरे से बाहर हैं। बहरहाल जो बच्चे संक्रमित नही है, उनके प्राचार्य द्वारा उनके पालकों के साथ उनके घरों को भेज दिया गया है।

महासमुंद ज़िले के सरायपाली के ग्राम छिंदपाली में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में आज 53 बच्चे और स्टाफ़ कोरोना संक्रमित पाए गए। संक्रमित बच्चों को आवश्यक उपचार किया जा रहा है। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। दूसरी ओर कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने प्राचार्य को बच्चों का बेहतर ध्यान रखने एवम अवशयक सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए है। डॉक्टरों को सभी ज़रूरी उपचार एवं दवाइयाँ उपलब्ध कराने और जाँच करने कहा गया है।संक्रमण के कारण के बारे में बताया जाता है कि एक साथ भारी संख्या में बच्चों के संक्रमित होने के पीछे हॉस्टल में एक साथ रुकने व साथ भोजन करना बताया जा रहा है।

53 children and workers corona infectedcg corona newsCg newsdesh digitalJawahar Navodaya Vidyalayasaraipali news
Comments (0)
Add Comment