राजिम पुन्नी मेला में खपने से पहले साढ़े 6 किलो गांजा जब्त ,गिरफ्तार

गरियाबंद जिले की राजिम पुलिस ने  साढ़े 6 किलो गांजा के साथ निगरानी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |राजिम माघी पुन्नी मेला में यह गांजा खपाने की योजना थी |

राजिम | गरियाबंद जिले की राजिम पुलिस ने  साढ़े 6 किलो गांजा के साथ निगरानी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |राजिम माघी पुन्नी मेला में यह गांजा खपाने की योजना थी |

राजिम पुलिस ने माघी पुन्नी मेला में गांजा खपाने की योजना की सूचना पर क्षेत्र के कुख्यात निगरानी बदमाश शैलेन्द्र यादव ऊर्फ शैलु यादव को राजिम फिंगेश्वर रोड कुम्ही रोड के पास धर दबोचा|

आरोपी के स्कुटी में एक प्लास्टिक बोरे पर 6.500 किग्रा गांजा ले जाते  बरामद किया गया| वाहन सहित 6.500 किग्रा मादक पदार्थ गांजा की कुल कीमत  105000/ रूपये आंकी गई है |
आरोपी  शैलेन्द्र यादव  वार्ड  1 गांधी नगर राजिम जिला गरियाबंद का निवासी है |  आरोपी के  खिलाफ नारोक्टिस एक्ट के  तहत  कार्यवाही कर आरोपी को  न्यायिक हिरासत में रायपुर केन्द्रीय करागार भेजा गया|

यह रही टीम
उपनिरीक्षक रामेश्वरी बघेल , प्रधान आरक्षक भोजराज दुबे, अंगद राव, आरक्षक हरीश साहू, जयप्रकाश मिश्रा, सुशील पाठक, महिला आरक्षक 774 सलिका खूंटे

6 and a half kg of ganja seizedarrestedPunni MelaRajimगिरफ्तारपुन्नी मेलाराजिमसाढ़े 6 किलो गांजा जब्त
Comments (0)
Add Comment