नगर पंचायत बसना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए आवेदन 25 तक

नगर पंचायत बसना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों के लिए 25 फ़रवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं |   

महासमुंद|  नगर पंचायत बसना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों के लिए 25 फ़रवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गए हैं |

एकीकृत बाल विकास परियोजना बसना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

परियोजना अधिकारी श्री चंद्रहास नाग ने बताया कि नगर पंचायत बसना के वार्ड क्रमांक 02 एवं 03 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा वार्ड क्रमांक 07, 09 एवं 14 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर नियुक्ति की जाएगी।

आवश्यक अर्हता रखने वाले इच्छुक आवेदिका 25 फरवरी तक अपना आवेदन आवश्यक वैद्य एवं स्व-प्रमाणित दस्तावेजों के साथ बाल विकास परियोजना कार्यालय बसना में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है या पंजीकृत डाक के माध्यम से भी भेज सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं अथवा 11वीं बोर्ड उत्तीर्ण एवं सहायिका पद के लिए 08वीं बोर्ड उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनबाड़ी केन्द्र जिस वार्ड में स्थित है, आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद हैं। इन्हें केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानदेय नियमानुसार दिया जाएगा।

Anganwadi worker and assistantapplication up to 25Nagar Panchayat Basnaआंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाआवेदन 25 तकनगर पंचायत बसना
Comments (0)
Add Comment