बरेकेल पंचायत: जिला पंचायत की जाँच कमेटी ने अब तक शुरू नहीं की जाँच

महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के समीप स्थित ग्राम बरेकेल ग्राम पंचायत में महिला सरपंच द्वारा अपने पति सहित परिवार जनों के नाम से लाखों रुपये आहरण की शिकायत के बाद जिला पंचायत द्वारा 5 सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच कमेटी बना कर उन्हें उक्त मामले में जांच का जिम्मा सौंपा है. ब

पिथौरा| महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के समीप स्थित ग्राम बरेकेल ग्राम पंचायत में महिला सरपंच द्वारा अपने पति सहित परिवार जनों के नाम से लाखों रुपये आहरण की शिकायत के बाद जिला पंचायत द्वारा 5 सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच कमेटी बना कर उन्हें उक्त मामले में जांच का जिम्मा सौंपा है. बहरहाल जांच आदेश के सप्ताह भर बाद भी पंचायत उपसंचालक के नेतृत्व में गठित जांच समिति द्वारा जांच प्रारम्भ नही की है.

बरेकेल पंचायत: महिला सरपंच ने पति को दिए 10 लाख के काम, बेटा और दामाद को भी!

प्रकाशित खबर के बाद जिला पंचायत महासमुन्द के मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा पांच सदस्यीय जांच दल गठित कर एक सप्ताह में जांच प्रतिवेदन देने के आदेश किये है. जांच दल में जिला उपसंचालक (पंचायत) दीप्ती साहू, गजेंद्र सिंह सिदार (लेखा अधिकारी), अशोक चंद्राकर (जिला अंकेक्षक), एवम पिथौरा के जनपद सी इ ओ सनत महादेवा को शामिल किया गया है.

जांच की समय सीमा 7 दिन,10 दिन बाद भी जांच शुरू नहीं 

जांच आदेश में 14 वे एवम 15 वे वित्त की राशि गबन की शिकायत की जांच कर रिपोर्ट 7 दिनों के भीतर जांच प्रतिवेदन जिला पंचायत में प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए है. परन्तु शिकायत कर्ताओं के अनुसार जांच टीम ने जिला पंचायत के आदेश को पूरी तरह दरकिनार करते हुए अभी तक जांच प्रारम्भ नही की है. शिकायतकर्ताओं के अनुसार अब जांच अधिकारी उनका मोबाइल भी रिसीव  नही कर रहे जिससे मामले की जांच में संदेह हो रहा है. ग्राम पंचों ने पुनः पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा 

Barekel PanchayatDistrict PanchayatInquiry Committeeजाँच कमेटीजिला पंचायतबरेकेल पंचायत
Comments (0)
Add Comment