छत्तीसगढ़: एसकेएस इस्पात के आंदोलनकारी मजदूरों ने पुलिस वाहन में आग लगा दी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा  स्थित एसकेएस इस्पात  में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे मजदूरों ने पुलिस वाहन को ही आग के हवाले कर दिया।

रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिलतरा  स्थित एसकेएस इस्पात  में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे मजदूरों ने पुलिस वाहन को ही आग के हवाले कर दिया। पिछले माह कंपनी ने वेतन वृद्धि की मांग की हड़ताल के बाद पूरा करने का आश्वासन दिया  था| पुलिस के बुलाये जाने के बाद मजदूर उग्र हो गये |

मिली जानकारी के मुताबिक ये मजदूर कल बुधवार  सुबह से मांगों को लेकर धरना दे रहे थे |

मजदूरों का कहना था कि 14 जुलाई को की गई हड़ताल में उन्होंने अपनी जायज मांगों को उठाया था। इस दौरान प्रसाशन के समक्ष फैक्ट्री प्रबंधन ने मांगों को मानते हुए मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था। तब हड़ताल खत्म की गई थी|  मांगे पूरी नहीं होने पर  फिर धरने पर बैठना पड़ा।

मजदूरों  का कहना है कि दो साल का एग्रीमेंट 20 फीसद हर वर्ष बोनस, पीएफ  आदि मांगों को लेकर हड़ताल की गई है। समाचार लिखे जाने तक फैक्ट्री कर्मी  डटे हुए थे|

agitating workersChhattisgarhfirepolice vehiclessks steel
Comments (0)
Add Comment