छत्तीसगढ़ : रायपुर रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट, CRPF के 6 जवान ज़ख्मी, 1 गंभीर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर आज सुबह खड़ी बोगी में हुए ब्लास्ट में CRPF के 6 जवान जख्मी हो गये | प्लेटफॉर्म नंबर 2 में  यह हादसा तब हुआ जब बोगियों में शिफ्टिंग हो रही थी |  CRPF 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे| एक घायल जवान को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर आज सुबह खड़ी बोगी में हुए ब्लास्ट में CRPF के 6 जवान जख्मी हो गये | प्लेटफॉर्म नंबर 2 में  यह हादसा तब हुआ जब बोगियों में शिफ्टिंग हो रही थी |  CRPF 211 बटालियन के जवान स्पेशल ट्रेन से जम्मू जा रहे थे| एक घायल जवान को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

घटना के बाद सीआरपीएफ के वरिष्ठ अफसर मौके पर पहुंचकर हादसे वाली जगह का मुआयना कर रहे हैं।हादसा डेटोनेटर के फटने से हुआ है।

बताया गया कि CRPF के जवान डेटोनेटर को एक बोगी से दूसरे बोगी में ले जा रहे थे, उसी दौरान ये ब्लास्ट  हुआ|

रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आज सुबह 6:30 बजे झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही CRPF की स्पेशल ट्रेन जो की प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी जिसमें तीन कंपनी की शिफ़्टिंग हो रही थी, सामान लोडिंग के दौरान इगनाइटर सेट और एसडी कार्तिज जो की ट्यूब लॉन्चिंग में यूज होता है |

इसका एक बॉक्स लोडिंग के दौरान SPL ट्रेन के बोगी NO 9 के गेट के पास हाथ से छूट गया जिससे छोटा ब्लास्ट हुआ जिससे 6 जवान घायल हुए थे जिनमें से एक हेड कांस्टेबल चौहान को नारायणा हॉस्पिटल में एडमिट किया है शेष जवान प्रा थमिक इलाज के बाद   ट्रेन के साथ रवाना हो गए ।

बताया गया कि हवालदार विकास चौहान को ज्यादा चोट आने से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जवान का इलाज अभी चल रहा है। एनी घायल जवानों के नाम  चवन विकास लक्ष्मण, रमेश लाल, रविंद्र कर, सुशील, दिनेश कुमार पैकरा  बताये गये हैं |

1 serious1 गंभीर5 जवान ज़ख्मी6 CRPF personnel injuredBlastChhattisgarhCRPFraipur railway stationRaipur: Blast at railway stationछत्तीसगढ़ब्लास्टरायपुर  रेलवे स्टेशन
Comments (0)
Add Comment