छत्तीसगढ़ : घर में आग, सो रही किशोरी की जलकर मौत  

 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खम्हारडीह इलाके में बीती देर रात घर में आग लगने ने 13 बरस की एक किशोरी की मौत हो गई |

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खम्हारडीह इलाके में बीती देर रात घर में आग लगने ने 13 बरस की एक किशोरी की मौत हो गई | किशोरी के पिता CRPF में हेड कॉन्स्टेबल हैं | आग का कारण कूलर में शॉट शर्किट बताया जा रहा  है| पुलिस जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक CRPF में हेड कॉन्स्टेबल राकेश सिंह खम्हारडीह इलाके के कचना हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहते हैं | बीती रात एक कमरे में आग लग गई ,जिसकी चपेट में सो रही उनकी 13 बरस की बेटी आ गई और जलकर मौत हो गई।

बताया गया कि घटना के वक्त राकेश सिंह अपनी ड्यूटी पर गए  थे| घर पर परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे लेकिन आग लगने की जानकारी काफी देर बाद मिली |

प्राम्भिक जानकारी के मुताबिक आग कूलर में शॉट शर्किट की वजह से लगी बताई जा रही है।  पुलिस मृतिका के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ  कर रही है |

burnt to deathChhattisgarhhouse firesleeping teenagerघर में आगछत्तीसगढ़जलकर मौतसो रही किशोरी
Comments (0)
Add Comment