छत्तीसगढ़: ओडिशा की शराब बेचते एक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के महासमुन्‍द जिले में बागबाहरा पुलिस ने ओडिशा सीमा से लगे गाँव सरायपाली घाट जोंक नदी किनारे एक व्यक्ति को अवैध शराब  के साथ गिरफ्तार किया है |

महासमुन्‍द |छत्तीसगढ़ के महासमुन्‍द जिले में बागबाहरा पुलिस ने ओडिशा सीमा से लगे गाँव सरायपाली घाट जोंक नदी किनारे एक व्यक्ति को अवैध शराब  के साथ गिरफ्तार किया है |

पुलिस के अनुसार थाना बागबाहरा में  कल 6 सितम्बर  को  सूचना मिली  कि ग्राम सरायपाली घाट जोंक नदी किनारे में एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री हेतु रखा है |

पुलिस सूचना पर बताये गये पते पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी मनोज कुमार पटेल  निवासी  नर्रा थाना कोमाखान जिला महासमुंद को शराब बिक्री करते हुए पकड़ा |

उसके कब्जे से दो बोरी  में 414 नग जेब्रा छाप ओडिशा  राज्य निर्मित शराब, एक बोरा में 200 नग व दूसरे बोरा में 214 नग पाउच भरा हुआ प्रत्येक पाउच में 200 -200 एमएल भरा हुआ  और नगदी रकम 450 रूपये कुल  17838 रूपये  को  जब्त  कर कब्जा  में लिया।

आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में  धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

यह रही टीम

निरीक्षक सुश्री वीणा यादव, प्रधान आरक्षक ललित पटेल, आरक्षक  जितेन्‍द्र ठाकुर ,आरक्षक भुनेश्वर सोनवानी  ,चालक आरक्षक विरेन्द्र तिवारी।

ChhattisgarhMahasamundodishaone arrested for selling liquor
Comments (0)
Add Comment