छत्तीसगढ़ : जनसुनवाई में खैरझिटी मिनी स्टील प्लांट का विरोध

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के खैरझिटी में मिनी स्टील प्लांट के लिए जनसुनवाई में ग्रामीणों ने अपना विरोध दर्ज कराया| ग्रामीण जिला प्रशासन पर उनकी बात नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की |

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के खैरझिटी में मिनी स्टील प्लांट के लिए जनसुनवाई में ग्रामीणों ने अपना विरोध दर्ज कराया| ग्रामीण जिला प्रशासन पर उनकी बात नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की | ग्रामीणों का रुख देखते करणीकृपा पॉवर प्राइवेट लिमिटेड का मेनेजमेंट चुपचाप निकल गये | वहीँ प्लांट के पक्ष में दलील दे रहे बलौदाबाजार और आरंग से आये लोगों के खिलाफ गुस्सा सामने आया |

कौंवाझर पंचायत के खैरझिटी गांव में करणीकृपा पॉवर प्राइवेट लिमिटेड के स्टील प्लांट को लेकर आज गुरुवार को दो घंटे चली जनसुनवाई में दिल्ली से आये पर्यावरण अफसरों के सामने ग्रामीणों ने  आने वाली समस्याओं और  परेशानियों का हवाला  देकर  अपना विरोध दर्ज कराया। वहीँ  अफसरों पर पूरी बात नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की |

स्टील प्लांट के विरोध में कौंवाझर, खैरझिटी, कुकराडीह, जोबा, भोरिंग, अछोला अछोली, पीढ़ी, मालिडीह, पिरदा, परसाडीह, तुमगांव, महासमुंद के अलावा अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा और जनप्रतिनिधियों ने भी   विरोध दर्ज कराया। इस दौरान स्टील प्लांट के समर्थकों ने समर्थन पत्र और विरोधकर्ताओं ने भी लिखित विरोध पत्र अफसरों को सौंपा है।

जनसुनवाई में   करणीकृपा पॉवर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नवीन कुमार चौधरी और निर्णय चौधरी ने परियोजना प्रस्तावना और राज्य शासन के नियमानुसार पहले चरण में 5 सौ से अधिक लोगों को रोजगार देने की बात कही ।  उन्होंने   प्रदूषण नियंत्रण के लिए ईएसपी मशीन लगाएं जाने की जानकारी दी । इसके अलावा उद्योग द्वारा सीएसआर फंड से स्कूल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, स्कूल का उन्नयन, एम्बुलेंस और प्रदूषण रहित रखने के लिए पौधरोपण की भी जानकारी रखी ।

जनसुनवाई में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकार, पर्यावरण विभाग से मनीष कश्यप, एडीएम डॉ. नेहा कपूर, एडिशनल एसपी मेघा टेंभूरकर, एसडीएम बी. पी. जायसवाल, तहसीलदार प्रमु साहू सहित प्लांट के मेनेजमेंट मौजूद थे।

Chhattisgarhkarnikripa power pvt ltdkhairjhiti mini steel plantprotestpublic hearing
Comments (0)
Add Comment