दिव्यांग संदीप को मिली ट्रायसिकल, बैंक मित्र अब घर आकर देंगे पेंशन

दिव्यांग संदीप को अब घिसटकर कहीं आना जाना नहीं पड़ेगा| उसे बैंक भी आना नहीं पड़ेगा , बैंक मित्र अब पेंशन लेकर उसके घर जायेगा | deshdigital की खबर के बाद कलेक्टर महासमुंद ने संज्ञान लिया |  उसे प्रशासन ने तत्काल एक ट्रायसिकल प्रदान किया |

पिथौरा | दिव्यांग संदीप को अब घिसटकर कहीं आना जाना नहीं पड़ेगा| उसे बैंक भी आना नहीं पड़ेगा , बैंक मित्र अब पेंशन लेकर उसके घर जायेगा | deshdigital की खबर के बाद कलेक्टर महासमुंद ने संज्ञान लिया |  उसे प्रशासन ने तत्काल एक ट्रायसिकल प्रदान किया |

बता दें deshdigital ने पेंशन के लिए दिव्यांग संदीप के घिसटते 2 किलोमीटर बैंक जाने की कहानी प्रमुखता से प्रकाशित की थी |

पढ़ें : पेंशन के लिए घिसटते हर बार 2 किमी दूर बैंक का सफ़र

पिथौरा के ग्राम लाखागढ़ के दिव्यांग संदीप की  कहानी के  प्रकाशन के 24 घण्टे के अंदर ही कलेक्टर  ने  संज्ञान लेते हुए संदीप को एक ट्रायसिकल तत्काल प्रदान करवाया | साथ ही    दिव्यांग पेंशन घर पहुचा कर देने हेतु बैंक मित्र को निर्देशित किया  गया है।

जिला जनसम्पर्क अधिकारी एस आर पाराशर ने बताया कि कल उक्त सम्बन्ध में खबर प्रकाशन के बाद उन्होंने खबर को आधिकारिक ग्रुप में शेयर किया था |

जिस पर जिले के कलेक्टर डोमन सिंह ने संवेदनशील होकर तत्काल संज्ञान में लेते हुए संदीप पिता स्व असमन कोसरिया   बहु दिव्यांग बालक को पेंशन बैंक सखी के माध्यम से आगामी माह से देना प्रारम्भ करने के निर्देश दिए |

इसके साथ  समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक संगीता सिह को तत्काल ट्राय साईकल उपलब्ध कराने निर्देश दिए।

निर्देश का पालन करते हुए जिला प्रशासन द्वारा 24 घंटे के अंदर ही पीड़ित परिवार को राहत प्रदान की है।

दिवगंग संदीप की बूढ़ी मा पुन्नी बाई ने खुशी से नम हुई आंखों से deshdigital परिवार के साथ जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया, उसने कहा कि अब आवागम हेतु व्हीलचेयर की सुविधा देने से उसे बाहर  जाने आने  में सहायता मिलेगी।

bank friendDivyang Sandeeptricyclewill come home and give pensionघर आकर देंगे पेंशनट्रायसिकलदिव्यांग संदीपबैंक मित्र
Comments (0)
Add Comment