मेडिकल कॉलेज के पांच छात्र कोरोना की चपेट में

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे चार छात्रों और एक छात्रा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सावधानी बरतते हुए

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे चार छात्रों और एक छात्रा की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सावधानी बरतते हुए हास्टल में रह रहे करीब 50 छात्रों का कोरोना टेस्ट कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार 50 विद्यार्थियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। लेकिन एहतियात के तौर पर सभी संबंधित विद्यार्थियों को क्वारेंटाइन किया गया है। कोरोना संक्रमित छात्र-छात्राओं को कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया। कुछ दिनों से विद्यार्थियों की तबियत ठीक नहीं होने की शिकायत मिलने के बाद कोरोना जांच कराई गई थी।

बताया जा रहा है कि पांच विद्यार्थियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं।

ChhattisgarhCoronaRaipurstudentsvaccination
Comments (0)
Add Comment