सोहागपुर में कबड्डी प्रतियोगिता, युवाओं का जोश सराहनीय: मुकेश यादव

ग्रामीण युवाओं में कबड्डी के प्रति जोश सराहनीय है| उक्त बातें जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पिथौरा मुकेश यादव ने ग्राम सोहागपुर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं |

पिथौरा । ग्रामीण युवाओं में कबड्डी के प्रति जोश सराहनीय है| उक्त बातें जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पिथौरा मुकेश यादव ने ग्राम सोहागपुर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं |

जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पिथौरा मुकेश यादव ने दीपावली व गोवर्धन पूजा की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि पहले और अब के खेलों में काफी बदलाव आ गया है तथा कबड्डी के खेल में भी अब आधुनिकीकरण का उपयोग होने लगा है जिसकी पहुंच अब गांव-गांव तक होने लगा है|

उन्होंने कहा, युवाओं में अब पढ़ाई के अलावा खेल भी अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है । ग्रामीण अंचल के युवाओं में आज भी कबड्डी जैसे खेल के प्रति जोश दिखता है जो सराहनीय है और इस खेल को खेलने के लिए बड़े मैदान की जरुरत नहीं है छोटे मैदान में भी कबड्डी के खेल को खेला जा सकता है।

ज्ञात हो कि ग्राम सोहागपुर में नवयुवक -युवा समिति के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता के  समारोह के अवसर पर पहुंचे   जनपद पंचायत पिथौरा के  उपाध्यक्ष मुकेश व  उनके साथ पहुचे समस्त अतिथियों  का ग्राम वासियों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत  उपाध्यक्ष मुकेश यादव,  विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोहर साहू ,खोमन साहू विधायक प्रतिनिधि हबे लाल यादव ,सरपंच लोकेश पटेल, नगर पंचायत पिथौरा के एल्डरमैन काशीराम शर्मा, ग्राम प्रमुख मालिक राम ठाकुर, महेंद्र वैष्णव ,विजय यादव, अनिल दुबे मंचासीन थे।

इस आयोजन में  बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, सोहागपुर के  ग्रामवासी व खिलाड़ी मौजूद थे ।

Kabaddi CompetitionMukesh YadavSohagpurकबड्डी प्रतियोगिताजनपद पंचायत  उपाध्यक्षमुकेश यादवसोहागपुर
Comments (0)
Add Comment