महासमुन्द : भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स की तस्करी करते ओडिशा के 2 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की महासमुन्द पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स की तस्करी करते ओडिशा  के  2 लोगों को गिरफ्तार किया है|

महासमुन्द|  छत्तीसगढ़ की महासमुन्द पुलिस ने भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स की तस्करी करते ओडिशा  के  2 लोगों को गिरफ्तार किया है|

महासमुन्द नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि महासमुन्द में नशीली दवाई एवं कफ सिरफ़ की एक बडी खेफ को खपाने के लिए कुछ लोग  ग्राहक की तलाश कर रहे हैं ।

उक्त सूचना पर नारकोटिक्स सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की संयुक्ज टीम नारकोटिक्स सेल टीम महासमुन्द आने जाने वाले संभावित जगहो पर पाइंट लगाकर संदिग्ध वाहन पर नजर रखी जा रही थी।

इसी दौरान मोटर सायकल  CG06 .7582 महासमुन्द शहर में दाखिल हुआ। जिसे थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द के पास घेराबंदी कर रोका गया।   सवार दो व्यक्ति से पामा नाम पता  आनंद किशोर पिता कुंजबिहारी बेहरा   सा. कुकराहाड थाना काटाभांजी जिला बलांगीर, ओडिशा एवं  पीछे  बैठा व्यक्ति अपना नाम झासकेतन पिता परसुराम बेहेरा  सा. झरनी नयापारा थाना तुरेकेला जिला बलांगीर, ओडिशा बताया ।

तलाशी में  मोटर सायकल की   डिक्की में मारी मात्रा में Eskuf Cough Syrup एवं नशीलि कैप्सूल Nitrazepam टैबलेट मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर ओडिशा  बलांगीर से लाकर अवैध रूप से विक्रय करना स्वीकार किया।

इनके  कब्जे से 50 नग Eskuf Cough Syrup एवं नग 880 नग Nitrazepam टैबलेट  12,710/- रूपयें तथा 01 नग मोटर सायकल कीमत 20,000/- रूपये, 01 नग मोबाईल  10,000/- रूपये कुल   43,230/- रूपये बरामद कर मौके पर से गिरफ्तार किया गया। थाना सिटी कोतवाली में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान

महासमुन्द पुलिस जल्द ही नशा मुक्ति के लिए एक अभिनव अभियान की शुरूवात करेगी | पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के निर्देशन में नारकोटिक्स सेल प्रभारी सुश्री कल्पना वर्मा एवं उनकी टीम ऐसे लोगो को चिन्हाकिंत कर रहे हैं जो नशीली दवाई एवं कफ सीरफ के इस अवैध धंधे में जुडे हुएं इसके साथ ही उन लोगो को भी चिन्हाकिंत किया जाएगा जो नशीली दवाओं के नशे के आदी हो चुके हैं ।

नशा मुक्ति के लिए  अभिनव अभियान

नशे बेचने वालों की कडी को पकडने के साथ उन लोगों को क्या हो रहा है  जो नशे के बिना नहीं रह सकते हैं । उनका किसी अपराध को ओर तो जुडाव नहीं हो रहा है। उनके काउंसलिंग के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों से बात कर उनके किस श्रेणी के नशे के आदि हो चुके हैं इस बारे में भी जानकारी लेकर उनके नशे की आदत को किस प्रकार छुडाया जा सकता है इस दिशा में पुलिस अधीक्षक के मागदर्शन में एक अभियान की शुरूवात कर कार्य किया जागा। यह जिले के लिए एक अभिनव प्रयास होगा।

देखें वीडियो :

यह रही टीम 

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) महासमुन्द सुश्री कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शेर सिंह बंदे, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक  संजय सिंह राजपूत, सउनि0 विकास शर्मा, प्रवीण शुक्ला प्रआर मिनेश ध्रुव आर. अभिषेक राजपूत, विरेन्द्र नेताम, पवन ठाकुर, संतोष सावरा द्वारा की गई है।

2 of Odisha arrestedMahasamundsmuggling drugs in large quantitiesओडिशा के 2 गिरफ्तारतस्करी करतेभारी मात्रा में नशीला ड्रग्समहासमुन्द
Comments (0)
Add Comment