महासमुंद : गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

महासमुंद जिला मुख्यालय में 75 वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंन्सिग के साथ समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गृह मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

महासमुंद | महासमुंद जिला मुख्यालय में 75 वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंन्सिग के साथ समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गृह मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि को पुलिस और नगर सैनिक की टुकड़ियों ने सलामी दी। मुख्य अतिथि श्री साहू द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया | गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने शहीद के परिजनों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा और उन्हें शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। इसके अलावा महासमुंद सहित बागबाहरा, बसना, पिथौरा और सरायपाली तहसील के पुलिस सहित विभिन्न विभागों के 54 अधिकारी-कर्मचारी को प्रश्स्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।

समारोह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा (आईएएस) को राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले में गौठान के बेहतर क्रियान्वयन हेतु  सम्मानित किया।

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जिला कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर में ध्वजारोहण किया।  इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 23 सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।

flag hoistingHome Minister Tamradhwaj SahuMahasamundparade salute
Comments (0)
Add Comment