महासमुन्द एसपी जनदर्शन :  सराईपाली,बसना के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा

महासमुन्द एसपी जनदर्शन मंगलवार के साथ अब हर शुक्रवार को भी होगा | सराईपाली बसना अंचल के लोग एसडीओपी कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ सकते हैं | जिले के नागरिक एसपी से कार्यालय में मिलकर सीधे अपनी समस्या बता सकते हैं |

महासमुन्द | महासमुन्द एसपी जनदर्शन मंगलवार के साथ अब हर शुक्रवार को भी होगा | सराईपाली बसना अंचल के लोग एसडीओपी कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ सकते हैं | जिले के नागरिक एसपी से कार्यालय में मिलकर सीधे अपनी समस्या बता सकते हैं |

महासमुन्द एसपी श्री विवेक शुक्ला द्वारा लोगो की समस्या सुनकर व उनका त्वरित निराकरण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन लगाया जा रहा है |

दूर-दराज जैसे सरायपाली, बसना, सिंघोड़ा बलौदा, भवंरपुर में निवासरत नागरिको के सुविधा हेतु जनदर्शन के साथ सम्पर्क सेतु स्थापित कर दूरस्थ अंचल के नागरिक विडियों कालिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक से रूबरू हो अपनी समस्यों से अवगत करा रहे है।

अनुविभाग सरायपाली के नागरिको को अपनी समस्या लेकर जिला मुख्यालय महासमुंद आना पड़ता है। जिससें काफी समय लगने के साथ थी ही आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ती है। पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगो की समस्यो को देखते हुये सम्पर्क सेतु स्थापित किया गया है। वहा के नागरिकगण अनुविभागीय अधिकारी (पु) सरायपाली कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कालिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महासमुंद से जुड रहे है।

यह जनदर्शन प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को 12 बजें से 2 बजें तक संचालित किया जा रहा है लोगो की समस्या को ध्यान में रखते हुये अब से प्रत्येक मंगलवार के साथ-साथ प्रत्येक शुक्रवार को भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10.30 से दोपहर 2.30बजे तक जनदर्शन का आयोजन किया जायेगा।

#basnaMahasamund SP JandarshanSaraipalivideo conferencing facilityबसनामहासमुन्द एसपी जनदर्शनवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधासराईपाली
Comments (0)
Add Comment