सरायपाली में अवैध खैर लकड़ी तस्करी का फरार मुख्य आरोपी संजय छाबड़िया गिरफ्तार

अवैध खैर लकड़ी तस्करी का फरार मुख्य आरोपी ओडिशा बरगढ़ निवासी संजय छाबड़िया को सरायपाली पुलिस ने झिलमिला चौक में गिरफ्तार कर लिया |  आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया  गया है | उक्त आरोपी पूर्व में भी रायपुर में लकड़ियों की तस्करी में पकड़ा जा चुका है|

महासमुंद| अवैध खैर लकड़ी तस्करी का फरार मुख्य आरोपी ओडिशा बरगढ़ निवासी संजय छाबड़िया को सरायपाली पुलिस ने झिलमिला चौक में गिरफ्तार कर लिया |  आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया  गया है | उक्त आरोपी पूर्व में भी रायपुर में लकड़ियों की तस्करी में पकड़ा जा चुका है|

पुलिस के मुताबिक  थाना सरायपाली और साइबर सेल द्वारा  22/12/2021 को सरायपाली में दो ट्रकों RJ 11 GB 8698 एवं RJ 11 GB 5063 में 421 क्विंटल बेशकीमती इमारती खैर लकड़ी जिसकी कीमत करीब 10,52,5000/- रुपये ( एक करोड़ पाँच लाख पच्चीस हजार रुपये)  थी जब्त की गई थी |

आरोपी अविनाश चावला उर्फ सन्नी निवासी सरायपाली तथा पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था|

पढ़ें: चावल की बिल्टी से करोड़ों की लकड़ी तस्करी ,6 गिरफ्तार

आरोपी अविनाश चावला द्वारा  तस्करी में ओडिशा बरगढ़ निवासी संजय छापड़िया की भी हिस्सेदारी बताई थी| इस आधार पर संजय छाबड़िया की पता तलाश लगातार की जा रही थी , जो अपराध दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था|

इसी दौरान  कल  शनिवार12 /02/22 को संजय छाबड़िया के सरायपाली आने की सूचना मिलने पर थाना सरायपाली एवं साइबर सेल स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर झिलमिला चौक में मुख्य आरोपी संजय छाबड़िया को   दबोचा |

पूछताछ में उसने अविनाश चावला निवासी सरायपाली के साथ मिलकर अवैध खैर लकड़ी का कारोबार करना स्वीकार किया |

उसने बताया कि वह सरायपाली में तस्करी में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों को बरगढ़ ले जाने की व्यवस्था करने आया था । उक्त आरोपी के बताने पर टाटा 709 क्रमांक CG 07 CA 5796 एवं महिंद्रा पिकअप क्रमांक CG 12 S 2577 जब्त  किया गया और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया|

absconding main accused arrestedillegal well wood smugglingSaraipaliअवैध खैर लकड़ी तस्करीफरार मुख्य आरोपी गिरफ्तारसरायपाली
Comments (0)
Add Comment