नामयज्ञ में कीर्तन भक्तों के साथ विधायक विकास उपाध्याय भी झूम पड़े

छत्तीसगढ़ कोलता समाज रायपुर द्वारा आयोजित हरि कीर्तन नाम यज्ञ(अष्टप्रहरी) के समापन पर रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय शामिल हुए | वे काफी देर तक मण्डली में कीर्तन भक्तों के साथ झूमते नजर आये |
नामयज्ञ में कीर्तन भक्तों के साथ विधायक विकास उपाध्याय भी झूम पड़े
रायपुर| छत्तीसगढ़ कोलता समाज रायपुर द्वारा आयोजित हरि कीर्तन नामयज्ञ (अष्टप्रहरी) के समापन पर रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय शामिल हुए | वे काफी देर तक मण्डली में कीर्तन भक्तों के साथ झूमते नजर आये |
इस अवसर पर रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय ने इस आयोजन के लिए कोलता समाज को बधाई दी और 5 लाख रूपये समाज को देने की घोषणा की | कोलता समाज से इसके लिए आभार जताया है |
बता दें छत्तीसगढ़ कोलता समाज रायपुर ईकाई द्वारा रायपुरा, रायपुर स्थित सामाजिक भवन में 23 अप्रैल 2022 से 24 अप्रैल2022 तक हरि कीर्तन नाम यज्ञ(अष्टप्रहरी)का आयोजन किया गया | यह आयोजन का षष्ठम् वर्ष  था |

समापन के मौके पर ओडिशा से आये  कीर्तन मंडलियों हिल्लीपाली कीर्तन मण्डली बरगढ़ , महुलपाली कीर्तन मण्डली बरपाली , सान कंजारी कीर्तन मण्डली जगदल्ला बरगढ़ की प्रस्तुति ने  लोगों का मन मोह लिया|  छत्तीसगढ़ के  खैरगढ़ी कीर्तन मण्डली सरिया , और डुमरपाली कीर्तन मण्डली बया-पिथौरा  के भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे |
आयोजक मण्डली जय रामचंडी कीर्तन मण्डली रायपुर द्वारा अविरल भंडारा की व्यवस्था की गई थी |
बता दें कोरोना काल के 2 बरसों में  यह आयोजन नहीं हो सका था | 2 बरस बाद हो रहे इस आयोजन से समाज में खासा उत्साह था | |
Chhattisgarh Kolkata Samaj RaipurKirtan with devoteesNayamyagyaswing MLA Vikas Upadhyayकीर्तन भक्तों के साथछत्तीसगढ़ कोलता समाज रायपुरझूमे विधायक विकास उपाध्यायनामयज्ञ
Comments (0)
Add Comment