पिथौरा में लकड़बग्घा के हमले में एक दर्जन तेंदूपत्ता मजदूर जख्मी: देखें वीडियो

महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के छिन्दोली एवम गिरना में आज सुबह एक लकड़बग्घा के हमले में करीब एक दर्जन तेंदूपत्ता मजदूर जख्मी हो गये |

पिथौरा | महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखण्ड के छिन्दोली एवम गिरना में आज सुबह एक लकड़बग्घा के हमले में करीब एक दर्जन तेंदूपत्ता मजदूर जख्मी हो गये | गंभीर रूप से जख्मी एक ग्रामीण को प्रथम उपचार के बाद अंबेडकर अस्पताल रायपुर भेजा गया है। जबकि शेष सभी का उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। घायलों में 3 महिलाएं शामिल हैं |

मिली जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की अलसुबह छिन्दोली और पड़ोसी ग्राम बेल्डीह के ग्रामीण अपने ग्राम के पास ही तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे।

इस बीच अचानक एक लकड़बग्घा आ धमका और तेंदूपत्ता तोड़ रहे ग्रामीणों पर हमला करने लगा|  इस हमले से तेंदूपत्ता मजदूरों में भगदड़ मच गई थी।

 

 

घायलों में हीरा लाल (80),बेल्डीह,जाह्नवी (18) छिदोली, किरण (36), चंदर (55)  ,घासीराम (66), कोयल (28) , जागेश्वरी (60),जमलू (64) सभी छिन्दोली इसके अलावा बेल्डीह निवासी चंदर सिंह बरिहा को उच्च उपचार हेतु प्रथम उपचार के बाद रायपुर भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें:
बारनवापारा रवान के जंगल में मजदूर को हाथी ने कुचल मारा, 35 वीं मौत

बहरहाल सभी घायलों को वन विभाग द्वारा तात्कालिक सहायता प्रत्येक घायल को 500 रुपये प्रदान कर दिए गए है। घायलों में एक ग्रामीण की अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी है। शेष का उपचार पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

लिंक क्लिक करें देखें  वीडियो :https://www.youtube.com/watch?v=bfcoEP9LGIc

deshdigital के लिए रिपोर्ट रजिंदर खनूजा

a dozen tendu leaf laborers injuredattackhyenaPithoraएक दर्जन तेंदूपत्ता मजदूर जख्मीपिथौरालकड़बग्घाहमले
Comments (0)
Add Comment