पिथौरा: डॉक्टर अजमानी उत्कृष्ट सेवा, शिवशंकर पटनायक उत्कृष्ट लेखन के लिए सम्मानित

पिथौरा नगर के युवा डॉक्टर कुलवंत राजा अजमानी को जिला मुख्यालय के कोविड सेंटर में कोविड प्रभावितों की दिन रात सेवा कर उत्कृष्ट मानवीय कार्य करने पर स्थानीय दशहरा उत्सव समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा वरिष्ठ साहित्यकार शिवशंकर पटनायक को उत्कृष्ट लेखन ,  गुरदीप चावला एवम रितेश मोहंती को शहीदो के सम्मान में सक्रियता के कारण भी सम्मानित किया गया|

पिथौरा| पिथौरा नगर के युवा डॉक्टर कुलवंत राजा अजमानी को जिला मुख्यालय के कोविड सेंटर में कोविड प्रभावितों की दिन रात सेवा कर उत्कृष्ट मानवीय कार्य करने पर स्थानीय दशहरा उत्सव समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा वरिष्ठ साहित्यकार शिवशंकर पटनायक को उत्कृष्ट लेखन ,  गुरदीप चावला एवम रितेश मोहंती को शहीदो के सम्मान में सक्रियता के कारण भी सम्मानित किया गया|

ज्ञात हो कि डॉ आजमानी के कोरोना काल मे उत्कृष्ट योगदान के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उन्हें सम्मानित कर चुके है।वही दो वर्षों बाद उत्साह से मनाए गए दशहरा पर्व में भी इस बार हजारों दर्शक टूट पड़े।

पिथौरा नगर दशहरा उत्सव समिति शीतला समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे डा कुलवंत अजमानी को उत्कृष्ट सेवा,वरिष्ठ साहित्यकार शिवशंकर पटनायक को उत्कृष्ट लेखन , एवम गुरदीप चावला एवम रितेश मोहंती को शहीदो के सम्मान में सक्रियता के कारण दशहरा मंच से नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव द्वारा शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया।

 भीड़ ने नगर के सारे रिकॉर्ड तोड़े 
नगर के शीतला समाज एवम दशहरा उत्सव समिति द्वारा आयोजित रामलीला एवम रावण वध के पश्चात भजन सम्राट दुकालू यादव नाईट का आनंद लेने आये भारी संख्या में क्षेत्र वासियों ने पहुच कर नगर में अब तक हुए कार्यक्रमो का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

दुकालू यादव का कार्यक्रम रात कोई 12 बजे से देर रात 3 बजे तक चलता रहा।दर्शक भी पूरे समय कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव,उपाध्यक्ष दिलप्रीत सिंह ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलवंत खनूजा,नगर पंचायत के पार्षद कर्मचारियों सहित पूरे नगर वासियों के विशेष योगदान रहा।

Dr. AjmaniDussehra Festival Committee PithoraExcellent serviceexcellent writinghonoredShivshankar Patnaikडॉक्टर अजमानीदशहरा उत्सव समिति पिथौराशिवशंकर पटनायकसम्मानित
Comments (0)
Add Comment