पिथौरा: भारी विरोधों के बाद RKHSS नाम यथावत

भारी विरोधों के बाद आखिरकार शासन को  शासकीय रणजीत कृषि उच्चतर माध्यमिक शाला पिथौरा(RKHSS) का नाम यथावत रखना पड़ा|  ज्ञात हो कि स्वामी आत्मानन्द स्कूल खोलने के बाद नगर के इस सबसे पुराने स्कूल का नाम विलोपित कर दिया गया था जिससे स्थानीय लोगों के साथ आदिवासी समाज खासा आक्रोशित था।
पिथौरा: भारी विरोधों के बाद  RKHSS नाम यथावत

पिथौरा| भारी विरोधों के बाद आखिरकार शासन को  शासकीय रणजीत कृषि उच्चतर माध्यमिक शाला पिथौरा(RKHSS) का नाम यथावत रखना पड़ा|  ज्ञात हो कि स्वामी आत्मानन्द स्कूल खोलने के बाद नगर के इस सबसे पुराने स्कूल का नाम विलोपित कर दिया गया था जिससे स्थानीय लोगों के साथ आदिवासी समाज खासा आक्रोशित था।

वहीँ दूसरी ओर पोर्टल में अभी भी स्कूल का नाम नहीं बदला गया है लिहाजा आदिवासी समाज ने पोर्टल में नाम बदलने तक आंदोलन के लिए अलर्ट रहने की बात कही है।

deshdigital  में रणजीत कृषि स्कूल का नाम आत्मानन्द करने की खबर प्रकाशन के बाद क्षेत्र के आम लोग निराश हो गए थे। लोगों की भावनाओ से जुड़े इस स्कूल एवम जमीन को कौड़िया के राजा रणजीत सिंह द्वारा दान में सशर्त दी गयी थी ।अतः उक्त स्कूल का नाम बदलने की खबर से आदिवासी समाज भी आंदोलित हो गया। विगत दिनों आदिवासी समाज के नेतृत्व में नगरवासियों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी थी।

पिथौरा: आदिवासी महासंघ एवम सर्व समाज ने RKHSS में ताला जड़ा

उसके बाद शुक्रवार को अचानक स्कूल के मुख्यद्वार पर लिखा गया स्वामी आत्मानन्द स्कूल का नाम बदल कर पुनः रणजीत कृषि उच्चतर माध्यमिक शाला कर दिया गया है।

 पोर्टल में नहीं बदला नाम–ठाकुर

इधर आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष मनराखन सिंह ठाकुर ने बताया कि नाम वापसी के लिए हम शासन के आभारी है। परन्तु जिले में पदस्थ एक सहायक संचालक के कारण यह स्थिति पैदा हुई कि समाज को आम लोगो के साथ मिल कर आंदोलित होना पड़ा।अब वे स्थानीय कलेक्टर से मांग करते है कि वर्तमाम में सहायक संचालक के पद पर रहते हुए स्कूल का नाम विवादित करने वाले अधिकारी पर कार्यवाही करते हुए उन्हें उनके मूल प्राचार्य पद पर वापस भेजा जाय जिससे दुबारा ऐसी स्थिति ना बने। जब तक पोर्टल में नाम नहीं बदलता तब तक हम सभी यही समझ रहे है कि उन्हें गुमराह करने के लिए ही नाम बदल कर लिखा गया है। इस सम्बंध में समाज द्वारा भूपेश सरकार में मंत्री प्रेम सिंह टेकाम को भी अवगत करवा कर आवश्यक कार्यवाही कर पोर्टल में भी रणजीत कृषि नाम दर्ज करने की मांग की है।

 आदेश के बाद नाम बदला गया–भारती 

इधर जिले के शिक्षा विभाग के सहायक संचालक हिमांशु भारती ने इस प्रतिनिधि को बताया कि शासन स्तर पर पुनः रणजीत कृषि नाम हेतु आदेश कर दिए गए है।इसलिये मुख्य द्वार पर लगे बोर्ड में नाम बदला गया है।पोर्टल में नाम बदलने का काम प्राचार्य का है।वे इसकी सूचना शासन को भेजेंगे इसके बाद शासन से ही पोर्टल में भी नाम बदल जायेगा।

deshdigital के लिए रजिंदर खनूजा

after huge protestsPithoraRKHSSRKHSS name intactRKHSS नाम यथावतपिथौराभारी विरोधों के बाद
Comments (0)
Add Comment