पिथौरा हाइवे 53 पर कारोबारी से लूट

महासमुंद जिले के पिथौरा  थाना इलाके में बीती रात फिर से अज्ञात आरोपियों ने  हाइवे  53 पर एक दुपहिया में जा रहे  कारोबारी को अपना शिकार बना कर उससे 4000 नगद एवम मोबाइल लूट ले गए।

पिथौरा| महासमुंद जिले के पिथौरा  थाना इलाके में बीती रात फिर से अज्ञात आरोपियों ने  हाइवे  53 पर एक दुपहिया में जा रहे  कारोबारी को अपना शिकार बना कर उससे 4000 नगद एवम मोबाइल लूट ले गए।इस घटना से पूर्व से असुरक्षा के साये में जी रहे क्षेत्रवासियों स्वयम को असहाय समझने लगे हैं।

मिली जानकारी के अनुस्सर बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पिथौरा में काठी ढाबा के आसपास रात कोई 11 बजे कृषि सेवा केंद्र संचालक कुलेशवर सिन्हा (प्रेम कृषी केन्द्र बया रोड लहरौद ) से लूटपाट व मारपीट की घटना घटित होने की खबर है।घटना की पुष्टि स्थानीय पुलिस द्वारा कर दी गयी है।

घटना के सम्बन्ध में प्रार्थी कुलेशवर सिन्हा ने बताया कि वह रात कोई 11 साढ़े 11 बजे मीटिंग से अपने मोटरसाइकिल द्वारा अपने घर जा रहा था ।इस बीच हाइवे पर काठी ढाबा के समीप एक पुलिया के पास तीन युवक मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए उसका रास्ता रोककर उसे लाठी डन्डे से मारपीट कर करीब 4,000 रूपये नगद व 25000 कीमती का मोबाइल लुट कर ले गये ।

घटना की सूचना कुलेश्वर द्वारा पुलिस को दे दी गयी है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

उक्त सम्बन्ध में विनोद मिज अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा द्वारा लूट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम लगाकार जांच पड़ताल की जा रही है , जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किये जायेंगे।

पिथौरा लहरौद कर्मचारी कॉलोनी ने गश्त बढ़ाने सौंपा ज्ञापन 

आधा दर्जन से ज्यादा घटनाओं में किसी का सुराग नहीं 

इधर उक्त घटना के बाद से पुलिस गश्त पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।लगातार चोरियों एवम उठाईगिरी की घटनाओ से नगर एवम क्षेत्रवासी दहशत में है।अब पुलिस की निष्क्रियता के विरुद्ध आम लोगों  का गुस्सा कभी भी फुट सकता है।

 deshdigital  के लिए रजिंदर खनूजा 

looted from businessmanPithora Highway 53कारोबारी से लूटपिथौरा हाइवे 53
Comments (0)
Add Comment