सर्व आदिवासी समाज ने 32% आरक्षण के लिए एनएच 53  जाम किया  

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने  32 प्रतिशत आरक्षण शीघ्र लागू करने को लेकर राष्ट्रीय राज्य मार्ग एनएच 53 पर किया. चक्का जाम, घंटो आवाजाही में हुआ बाधित हुई.  मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश में विशाल आंदोलन व रेल मार्ग बाधित करने  सरकार को चेतावनी दी गई.

बसना|  छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने  32 प्रतिशत आरक्षण शीघ्र लागू करने को लेकर राष्ट्रीय राज्य मार्ग एनएच 53 पर किया. चक्का जाम, घंटो आवाजाही में हुआ बाधित हुई.  मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश में विशाल आंदोलन व रेल मार्ग बाधित करने  सरकार को चेतावनी दी गई.

महासमुंद जिले के बसना में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के आरक्षण कटौती को लेकर समाज का आक्रोश  दिखने लगा है. जहां आदिवासियों को मिलने वाले आरक्षण को भूपेश सरकार द्वारा 32 प्रतिशत से कम कर 20 प्रतिशत कटौती को लेकर आज सरकार के खिलाफ आदिवासी समाज द्वारा जिला स्तरीय विशाल विरोध प्रदर्शन व जन आंदोलन कर चक्का जाम किया गया.

छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदर्शन से राष्ट्रीय राज्य मार्ग एनएच 53 में घंटों चक्का जाम होने से आवागमन पर बाधित रहा, बाद में पुलिस व प्रशासन समझाइश देने के बाद प्रदर्शन को शांत किया गया. चक्का जाम के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाल कर नारेबाजी की गई.

सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख का कहना है कि हमारी मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश स्तर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. वर्तमान सरकार कांग्रेस का एवं बीजेपी दोनों आदिवासियों को लॉलीपॉप देकर भ्रमित किया जा रहा है और किसी का भी सरकार हो सिर्फ आदिवासियों के साथ अन्याय किया जा रहा है. साथ ही रेलवे मार्ग को भी बाधित कर किया जाएगा, एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में भी विशाल विरोध प्रदर्शन कर सरकार को ध्यानाकर्षण कराया जाएगा.

#NH 53#सर्व आदिवासी समाज32% reservation32% आरक्षणjammedSarva tribal societyएनएच 53जाम किया
Comments (0)
Add Comment