तस्कर निकला बीएसएफ का  रिटायर्ड जवान,  1 करोड़ के रत्न बरामद

महासमुंद | रायपुर संभाग के महासमुंद जिले की बसना पुलिस ने  एक तस्कर से  1 करोड़ का बहुमूल्य रत्न बरामद किया है|  आरोपी बीएसएफ का रिटायर्ड जवान निकला जो इसे गुजरात ,मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडि़शा में खपाता करता था| उसके पास से 62 प्रकार के कुल 2600 नग बहुमूल्य रत्न बरामद किये गए है।  

जिला पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बसना क्षेत्र में एक व्यक्ति विभिन्न प्रकार के बहुमूल्य रत्न बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है|  सूचना पर साइबर सेल बसना व पुलिस की टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर सराफा मार्केट में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जिसने काले रंग का बैग पकड़ा था|

पूछताछ पर उसने अपना नाम भूपेन्दर सिंह चौहान थाना हल्दौर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश का निवासी बताया। उसने खुद को बीएसएफ का रिटायर्ड जवान बताया|

जब पुलिस ने काले रंग की बैग की तलाशी ली तो अलग अलग पैकेट में विभिन्न प्रकार के बहुमूल्य रत्न-पुखराज, जरकन, ओपल, गुलाबी जरकन, गोमेद, मोती छर्रा, जमुनिया, लहसुनिया, पीला गोमेद, मोती बड़ा, मूंगा लाल, सफेद मूंगा, टोपाज, सुलेमानी हकीब, फिरोजा भट्टी, ओनेक्स, मोती, महा मरियम, टाइगर ,नीली ग्लास, रुद्राक्ष माला, नवरत्न आदि 62 प्रकार के कुल 2600 नग बहुमूल्य रत्न मौके से जब्त किया|

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन बहुमूल्य रत्नों की कुल कीमत लगभग एक करोड़ है|

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि यह रत्न वेनु गोपाल जेंस जौहरी बाजार जयपुर, राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडि़शा राज्य में घूम-घूम कर वह ज्वेलरी दुकानों में बेचता है|

आरोपी के पास से उक्त रत्न के संबंध में किसी प्रकार की खरीदी- बिक्री का कोई प्रमाणित दस्तावेज प्राप्त नहीं हुआ|

 

1 crore worth of gems recovered1 करोड़ के रत्न बरामदretired BSF jawanSmuggler outतस्करबीएसएफ का  रिटायर्ड जवान
Comments (0)
Add Comment