छत्तीसगढ़: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 8 दिनों में फिर एक हाथी की मौत

छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में हाथियों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है | बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर में आज बुधवार को एक और हाथी का शव मिला है।

रामानुजगंज ।छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में हाथियों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है | बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर में आज बुधवार को एक और हाथी का शव मिला ।  एक सप्ताह पूर्व 7 माह के हाथी की मौत बलरामपुर रेंज में हुई थी।बरहाल वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में हुई हाथी की मौत की खबर पर गांव के ग्रामीणों का जमवाड़ा लगा हुआ था।

वन विभाग की टीम मौके पर हाथी के शव को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में लगी हुई थी।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी  के मौत का कारण पता चल पाएगा।

जानकारी के मुताबिक बीती रात को 12 हाथियों के दल ने भुढताड़ ढोढ़ी पंसारा होते हुए कैलाशपुर पहुंचे जहां एक किसान के खेत में लगी फसल को नुकसान पहुंचाया।

बताया गया कि इस किसान का खेत  तार से चारों ओर घिरा हुआ था इसके बाद  भी हाथियों ने फेंसिंग  तोड़ते हुए खेत में जा घुसे |

हाथियों के घुसने की आवाज से किसान परिवार  हो हल्ला  कर  हाथियों को भगाया , हाथी पास के ही जंगल में चले गए। सारी रात ग्रामीणों ने रतजगा की ।

आज सुबह ग्रामीणों ने देखा उक्त किसान के खेत के पास हाथी का शव पड़ा हुआ देखा |

हाथी की मौत  कैसे हुई यह भी पता नहीं लग पाया है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंच आज पड़ताल में लगी हुई है।

# elephant died8 daysBalrampur-RamanujganjChhattisgarhSurguja
Comments (0)
Add Comment