हसदेव अरण्य के संघर्ष को मिला मेधा पाटकर, डॉ सुनीलम का साथ:देखें वीडियो

जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण और धरती पर जीवन को बचाने हसदेव अरण्य के संघर्ष में आज नर्मदा बचाओ आंदोलन की वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, किसान नेता डॉ सुनीलम सहित विभिन्न राज्यों के जनवादी संघर्षों से जुड़े  लोग शामिल हुए.

उदयपुर। जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण और धरती पर जीवन को बचाने हसदेव अरण्य के संघर्ष में आज नर्मदा बचाओ आंदोलन की वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर, किसान नेता डॉ सुनीलम सहित विभिन्न राज्यों के जनवादी संघर्षों से जुड़े  लोग शामिल हुए. ग्राम हरिहरपुर में सभा का आयोजन किया गया है.

विदित हो कि विगत 2 मार्च से परसा कोल खदान के विरोध में ग्रामीणों का धरना ग्राम हरिहरपुर में लगातार जारी है. विभिन्न सामाजिक संगठनों का साथ लगातार इस आंदोलन को मिलता रहा है.

इसी कड़ी में आज नर्मदा बचाओ आंदोलन की वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर भी ग्राम हरिहरपुर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया.

देखें वीडियो

deshdigital के लिए क्रांतिकुमार रावत

Dr SunilamHasdev AranyaMedha Patkarडॉ सुनीलममेधा पाटकरहसदेव अरण्य
Comments (0)
Add Comment