कोरिया : झगराखांड में नशीली इंजेक्शन के साथ 3 गिरफ्तार

सरगुजा संभाग के कोरिया जिले के  झगराखांड पुलिस ने नशीली इंजेक्शन के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है|   आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है |    

deshdigital

मनेन्द्रगढ़ | सरगुजा संभाग के कोरिया जिले के  झगराखांड पुलिस ने नशीली इंजेक्शन के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है|   आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है |

24 जुलाई  को   सूचना मिली कि   काले ब्लैक कलर की पल्सर मोटरसाइकिल   से मनेंद्रगढ़ तरफ से तीन व्यक्ति नशीले इंजेक्शन लेकर अवैध रूप से बिक्री करने के लिये झगराखांड ,खोगापानी की ओ  जाने वाले हैं | इस पर घेराबंदी की गई|
प्राप्त सूचना के अनुसार पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी-16- CC-0365 पर तीन व्यक्ति स्वर थे | घेराबंदी स्थल पर   पुलिस को देख  भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया |

पूछताछ पर मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम मनीष कुर्रे पिता सीताराम कुर्रे निवासी- मनेद्रगढ़ बताया | दूसरे ने   जो भूरे रंग का झोला पकड़ा था  ने अपना नाम देवेन्द्र दास पिता चेतनदास पनिका निवासी मनेद्रगढ़ सांई मंदिर के पास एवं पीछे बैठा व्यक्ति जो अपने हाथ लाल सफेद रंग झोला पकड़े हुऐ है, वहअपना नाम सागर यादव पिता सत्यानंद यादव   निवासी-अहमद कालोनी  मनेद्रगढ़ का बताया |

बैग की तलाशी  में आरोपी मनीष कुर्रे अपने पीठ में लटका कर नीले कलर के बैग में रखे 50 नग-10-10-ML के एविल नशीले इन्जेक्शन, तथा 50 नग रेक्सोजेसिक इन्जेक्शन बरामद किया गया | इसी तरह आरोपी-देवेद्र दास उर्फ छोटू पनिका   के पोलोथिन मे रखे 50 नग एविल इंजेक्शन,एवं 50 नग रेक्सोजेसिक नशीले इन्जेक्शन तथा   आरोपी-सागर यादव  के   बैग से 50 नग एविल इंजेक्शन तथा   पॉलिथीन में रखें 50 नशीले 10-10 MLके एविल इंजेक्शन तथा रेक्सोजेसिक-2MLके नशीले इन्जेक्शन कुल-150 नग 10-10 ML वाले एविल नशीले इन्जेक्शन तथा 150 नग 2-ML के रेक्सोजेसिक नशीले इन्जेक्शन बरामद किया गया इसकी  कीमत 7.356/रुपये आंकी गई |

आरोपियों को  पुलिस ने कब्जे लिया ,और अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना   उपरांत   गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा पर न्यायालय पेश किया जागा|

3 arrested3 गिरफ्तारdrug injectionJhagra KhandKoreaकोरियाझगराखांडनशीली इंजेक्शन
Comments (0)
Add Comment