कोरिया : टीआई -एएसआई के बाद अब सिपाही भी निलंबित

कोरिया जिले के जनकपुर में  ब्रेजा गाड़ी से गांजा तस्करी मामले में दो दिन पहले टी आई और एएसआई के निलंबन के बाद अब सिपाही सूर्यपाल सिंह को भी एस पी ने निलंबित कर दिया गया है | घटना में एक स्थानीय पत्रकार की भी भूमिका सामने आई है|

मनेन्द्रगढ़ | कोरिया जिले के जनकपुर में  ब्रेजा गाड़ी से गांजा तस्करी मामले में दो दिन पहले टी आई और एएसआई के निलंबन के बाद अब सिपाही सूर्यपाल सिंह को भी एस पी ने निलंबित कर दिया गया है | घटना में एक स्थानीय पत्रकार की भी भूमिका सामने आई है|

कोरिया पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कुंवारपुर चौकी के एक आरक्षक सूर्यपाल सिंह को गांजा तस्करों से संबंध रखने पर पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच आदेशित किया है। पुलिस अधीक्षक को इसमें एक ऑडियो क्लिप प्राप्त हुआ था जिसके द्वारा आरक्षक की संलिप्तता स्पष्ट हुआ है। उक्त घटना दो सप्ताह पूर्व का प्रतीत हो रहा है।

बता दें दो दिन पूर्व ही एक दूसरे प्रकरण में जिले के जनकपुर टी आई जवाहर लाल गायकवाड़ एवं एएसआई लक्ष्मीचंद कश्यप को पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक जांच में गाड़ी सहित अवैध गांजा पकड़ने तथा आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ना पाए जाने पर निलंबित कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि 3 अगस्त को बहरासी थाना जनकपुर में घटित घटना जिसमे एक गांजा से भरी ब्रेजा गाड़ी जिसमें मध्यप्रदेश के तीन गांजा तस्कर थे को पकड़ने के बाद थाना प्रभारी और एएसआई ने पैसे लेने के बाद गाड़ी को छोड़ दिया था।

इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राप्त होने के बाद एसपी संतोष सिंह द्वारा एएसपी धीरेंद्र पटेल को प्राथमिक जांच करने को कहा गया था। जॉच में प्रथम दृष्टया घटना सत्य प्राप्त होने पर कार्यवाही की गई थी। विभागीय जांच संस्थित कर उक्त दोनों पुलिसकर्मियों का मुख्यालय रक्षित केन्द्र बैकुण्ठपुर नियत किया गया है, साथ ही अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

इस मामले  में एक स्थानीय पत्रकार की भी भूमिका सामने आई है, जो मामले की जानकारी  होने पर वह घटनास्थल  पहुँचा था और ब्लैकमेल कर रकम लिए थे । गांजा तस्कर सहित कुछ अन्य  भी जांच के दायरे में हैं |

 

after TI-ASIKoreanow the soldier also suspendedअब सिपाही भी निलंबितकोरियाटीआई -एएसआई के बाद
Comments (0)
Add Comment