कोरिया : महिला ने सूरजपुर पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप  

छत्तीसगढ़ के  कोरिया जिले के सूरजपुर की एक महिला ने पुलिस पर आधी रात घर में दाखिल होने, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने, उसके बच्चे को बंधक बनाने  और जबरदस्ती कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगाया है |

सूरजपुर | छत्तीसगढ़ के  कोरिया जिले के सूरजपुर की एक महिला ने पुलिस पर आधी रात घर में दाखिल होने, मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने, उसके बच्चे को बंधक बनाने  और जबरदस्ती कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाने का आरोप लगाया है | उसने थाना प्रभारी से इसकी शिकायत करते  राज्यपाल , सीएम, गृहमंत्री,   पुलिस महानिदेशक, एसपी सरगुजा समेत कई आला अफसरों को प्रतिलिपि भेजी है |


ललिता पटेल नामक महिला ने लिखित शिकायत में  कहा है कि वह पत्रकार रवि सिंह के एचडीएफसी एग्रो दफ्तर में सहयोगी कर्मचारी के रूप में काम करती है | यहाँ वह अपने 15 बरस के बेटे के साथ किराये के मकान में रहती है |

9 फरवरी की रात 3.50 बजे पुलिस वाले मेरे घर में घुसे और रवि सिंह के बारे में पूछताछ करने लगे| मेरे सो रहे बेटे को लात मारते कहा कि यही रवि सिंह है |

पुलिस वाले पूछताछ के नाम पर बलपूर्वक सूरजपुर थाना कहकर पटना थाना ले आये| इस दौरान नवीनदत्त तिवारी ने मुझे धक्के मारते हुये और दुर्व्यवहार भी किया| पटना थाना में लाने के बाद मेरे नाबालिग बच्चे को कमरे में बंद कर मारपीट भी की  और मुझ पर रवि सिंह के खिलाफ शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज कराने का दबाव बनाने लगे| नहीं तो गांजा के मामले में फंसा देने की धमकी दी |

वहां  पर मेरा वीडियो बनाकर जबरदस्ती  अपनी बातों को कबुल करवाकर सादे कागजों  पर हस्ताक्षर कराया गया|

मुझे कमरे में घंटो बन्द करने, मारपीट की धमकी से मन नहीं भरा तो किसी मांडेय जी के घर बैकुठपुर भी ले जाकर  सबके सामने प्रताड़ित किया |

महिला के मुताबिक, तीन पुलिसकर्मीयों द्वारा मेरे चरित्र की हत्या करने की कोशिश भी की| जिससे वह  मानसिक रूप से आहत है और बच्चा भी काफी डरा-सहमा हुआ है | मेरा और रवि सिंह का सम्बन्ध सिर्फ इतना है कि हम दोनों एक ही कम्पनी में कार्यरत हैं|

पीड़िता ने आवेदन में आगे कहा है ,  ये तीन पुलिसकर्मी जिनका नाम उन्हीं के द्वारा बार-बार लिया जा रहा था और मैंने सुना भी है ,इनमें से एक को पहचानती भी हूं जिनका नाम नवीनदत्त तिवारी है दूसरे का नाम सौरव था| तीसरे को मैं नाम के साथ नहीं जानती हूँ पर उसे जरुर पहचान जाउंगी | इन तीनों ने उसके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट कर  प्रताडित किया है |  साथ ही पटना थाना में थानेदार सौरव द्विवेदी ने दबाव बनाकर कुछ सादे कागज में हस्ताक्षर भी कराये हैं |

पीड़िता ने पुलिस के आला अफसरों से  प्रताड़ित करने वाले पुलिसकर्मियों  पर अपराध दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है|

बता दें कि पुलिस ने एक अख़बार में प्रकाशित खबर पर रवि रंजय सिंह पर अजजा अधिनियम के अपराध दर्ज किया है | यह  खबर व्हाटसएप चैट पर आधारित है जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों पर बातें कही गई हैं |

बताया जाता है कि सरगुजा संभाग सहित स्थानीय पत्रकारों  ने गुरुवार को पुलिस की इस कार्रवाई को द्वेषपूर्ण करार देते एसपी से मिलकर विरोध दर्ज कराया था |

accused of tortureKoreaSurajpur policewomanकोरियाप्रताड़ना का आरोपमहिलासूरजपुर पुलिस
Comments (0)
Add Comment