मनेन्द्रगढ़ : नवजात की लाश मामले पर सियासी रंग, भाजपा ने मंत्री–विधायक का पुतला फूंका

कोरिया के  मनेन्द्रगढ़ सरकारी अस्पताल से नवजात की लाश को कुत्ता के ले जाने के मामले ने सियासी रंग ला दिया है |  इस मामले  आज  भाजपा द्वारा प्रदर्शन कर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और  क्षेत्रीय विधायक विनय जायसवाल का पुतला फूंका |  कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

मनेन्द्रगढ़ | कोरिया के  मनेन्द्रगढ़ सरकारी अस्पताल से नवजात की लाश को कुत्ता के ले जाने के मामले ने सियासी रंग ला दिया है |  इस मामले  आज  भाजपा द्वारा प्रदर्शन कर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और  क्षेत्रीय विधायक विनय जायसवाल का पुतला फूंका |  कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

भाजपा के द्वारा सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के सामने  प्रदर्शन किया गया व स्वस्थ्य मंत्री व स्थानीय विधायक का पुतला दहन कर जमकर नारे बाजी की गई । इस दौरान  पुलिस बल तैनात रही | भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी भी हुई|

बता दें मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए खोंगापानी की महिला को 25 दिसम्बर को भर्ती कराया गया। महिला ने रात में प्रसव उपरांत एक शिशु को जन्म दिया जो  मृत पैदा हुआ|

मृत नवजात को वार्ड के बाहर छोड़कर अस्पताल प्रबंधन आपस मे बात करने में मशगूल था| इतने में एक आवारा कुत्ता आया और  लाश  को मुह में दबाकर अस्पताल से बाहर भागा। जब अस्पताल प्रबंधन को इसकी भनक लगी तो नर्स व अन्य स्टाफ के साथ ही परिजन भी अस्पताल के समीप कन्या छात्रावास के पास से नवजात को कुत्ते से छुड़ाकर लाये।

सोशल मिडिया पर इसकी तस्वीर भी खूब वायरल हुई |

इस घटना से नाराज लोगों का कहना था  जिस संभाग से खुद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री आते हो और क्षेत्र का विधायक खुद डॉक्टर हो तो ऐसी तस्वीर सामने आना यह बतलाता है कि लापरवाही की हद यहां इस कदर तक फैली है | जहाँ लाश भी  सुरक्षित नहीं  है।

BJPeffigy burntManendragarhMinister-MLANewborn's corpsePolitical colorनवजातनवजात की लाशपुतला फूंकाभाजपामंत्री–विधायकमनेन्द्रगढ़सियासी रंग
Comments (0)
Add Comment